Bolero accident : जिला चंबा में गाड़ी गिरी 1 की मौत 3 घायल

सलूणी उपमंडल के तेलका-च्यूगली सड़क मार्ग पर घटी वाहन दुर्घटना

 

सलूणी ( दिनेश ): जिला चंबा में Bolero accident में एक की मौत व 3 के घायल होने का समाचार है। इस बोलेरो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी तेलका की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।

 

जानकारी अनुसार जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के तेलका-च्यूगली लिंक रोड पर च्यूगली के पास कैंची मोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों में एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हुए। यह दुर्घटना उस समय घटी जब च्यूगली के पास कैंची मोड़ पर एक बोलेरो एच.पी. 01K-4086 कैंची मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर नीचे वाली सड़क पर जा गिरी।

 

गाड़ी चालक सुनील कुमार को हल्की चोटें आई जबकि इसमें सवार 43 वर्षीय रविंद्र कुमार पुत्र नंद लाल निवासी गांव भड़ेई डाकघर पंताह उप तहसील तेलका गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को भी मामूली चोटें आई। गाड़ी में सवार युवकों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस चौकी तेलका को दी जिसके चलते पुलिस चौकी तेलका प्रभारी अरविंद कुमार टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

ये भी पढ़ें: चरस लेे जाते हुए धरा।

 

पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए रविंद्र कुमार को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था लेकिन लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रविंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डियूर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिवारजनों को सौंप दिया। इस वाहन दुर्घटना में गाड़ी चालक सुनील कुमार व अन्य दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें: चुनाव के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी ने यह आदेश जारी किए।

 

पुलिस ने जांच कारवाई को अंजाम देते हुए प्रथम दृष्टि के आधार पर बोलेरो चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने व दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *