blackout in pangi : पांगी घाटी ब्लैकआउट हुई, समूची घाटी अंधेरे में डूबी, जिला के 185 ट्रांसफार्मर बंद हुए

blackout in pangi

blackout in pangi : हिमाचल की पांगी घाटी में ब्लैकआउट की स्थिति पैदा हो गई है। समूची घाटी अंधेरे में डूब गई है। पांगी में भारी बर्फबारी की वजह से बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ी। कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को सर्द रातें अंधेरे में बितानी पड़ेगी

चंबा, ( विनोद): जिला चंबा की जनजातीय पांगी घाटी में सोमवार से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था लेकिन सोमवार रात व मंगलवार को भारी हिमपात की वजह से घाटी में सभी बिजली पावर हाउस(electricity power house) बंद पड़ गए है। वजह पांगी के नाले बर्फ से भर गए हैं। बोर्ड चाह कर भी कुछ भी कर पाने में मौसम के कड़े रुख के आगे असहाय पा रहा है।

blackout in pangi

जानकारी के अनुसार उपमंडल पांगी में बिजली गुल होने की वजह साच,सुराल व मालू नाला में ग्लेशियर(glacier) आने की वजह से नालों का जल प्रवाह रुका(water flow stopped) है। यही वजह है कि घाटी में मौजूद बिजली बोर्ड के सभी पावर हाऊस बिजली उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। बोर्ड के अनुसार पांगी में 78 ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। मंगलवार को यह सभी बंद पड़ गए। 

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड(Himachal Pradesh State Electricity Board) सर्कल डल्हौजी के अधीक्षण अभियंता राजीव ठाकुर ने बताया कि भारी बर्फबारी(heavy snowfall) की वजह से बिजली व्यवस्था(power system) प्रभावित हुई है। जिला में 185 बिजली ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए हैं। मंगलवार को बंद पड़े बिजली ट्रांसफार्मरों को चालू करने के बोर्ड ने भरपूर प्रयास किया लेकिन मौसम ने कामयाब नहीं होने दिया। 

ये भी पढ़ें: बर्फबारी से जिला चंबा की 107 सड़कें बंद पड़ी।

ठाकुर ने बताया कि जिला चंबा के बिजली बोर्ड उपमंडल चंबा में 15, तीसा 35, कोटी 10, सलूणी 8, भटियात 21, भरमौर 13 व किलाड़ के 78 ट्रांसफार्मर बंद हो गए है। उन्होंने बताया कि बोर्ड को उम्मीद है कि बुधवार को मौसम का कड़ा रूख नर्म पड़ेगा और बोर्ड प्रभावित बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुट जाएगा। 

Related Posts