Himachal News : सांसद हर्ष महाजन का सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला, फेल सरकार करार दिया

BJP MP Big Attack

BJP MP Big Attack : सांसद बनने के बाद पहली बार गृह जिला चंबा पहुंचे हर्ष महाजन ने सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला। महाजन ने सुक्खू सरकार को फेल करार दिया तो साथ ही पैसे का रोना रोने वाली सरकार कहा।

चंबा,( विनोद ): मेरी आवाज बुलंद है और यह आवाज चंबा हित के लिए राज्यसभा(Rajya Sabha) में पुरजोर ढंग से उठेगी। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन(MP Harsh Mahajan) ने चंबा के अपने पहले दौरे में यह बात कही। उन्होंने कहा कि बीते डेढ़ वर्ष में सुक्खू सरकार(sukhu government) पैसे का ही रोना रोती रही, जबकि पैसे की व्यवस्था करना राज्य सरकार का जिम्मा होता है। 

महाजन ने कहा कि पैसे की कमी को रोना रोते हुए ही सुक्खू सरकार ने अपने डेढ़ वर्ष का समय बीता दिया जिस वजह से सुक्खू सरकार पूरी तरह से फेल(failed) साबित हुई। समूचे हिमाचल का विकास पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। लोक निर्माण व आईपीएच विभाग में पैसा नहीं है, स्वास्थ्य(Health) व शिक्षा(Education) व्यवस्था का बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा काे 62 वर्ष बाद यह पहला मौका मिला।

डाक्टर, प्रोफेसरों के वेतन को कम कर दिया। उन्होंने दावा किया कि यही वजह है कि हिमाचल(Himachal) की जनता इस सरकार से बुरी तरह से हताश व निराश है। राज्यसभा सदस्य ने कहा कि जहां तक जिला चंबा की बात है तो डेढ़ वर्षों में जिला चंबा में विकास का कोई भी कार्य नहीं हुआ। यहां की सड़कों की हालत बेहद खस्ता है, स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टरों व पैरा मेडिकल(para medical) स्टाफ की कमी की वजह से चरमराई हुई है।

ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन पहली बार यहां पहुंच रहे।

सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि जिला चंबा आकांक्षी जिलों की सूची(List of Aspirational Districts) में शामिल है जिसे इस सूची में बाहर निकालने के साथ ही चरमराई सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता हालत में सुधार करना उनकी प्राथमिकता(Priority) में शुमार रहेगा।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में यहां गिरी कार, तीन लोग थे सवार।

Related Posts