भाजपा जिला सचिव ने पूछा क्या यही विकास है?

NH सिर्फ 3 KM की दूरी लेकिन पैदल तय करना है मजबूरी

चंबा, (विनोद): जिला भाजपा सचिव ने डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाल कर प्रश्न चिंह लगाया है। राजनैतिक दल अगर विकास लेकर हल्ला मचाए तो बात समझ में आती है लेकिन जब सत्ताधारी दल से जुड़े लोग ही विकास की पोल खोलने लगे तो उस क्षेत्र में उस पार्टी के भविष्य को लेकर सवाल उठना लाजमी है।

 

ऐसी स्थिति इन दिनों जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है। भाजपा जिला सचिव अशोक बकारिया ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक संदेश वायरल किया जिसमें उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास पर एक बड़ा प्रश्न चिंह लगाया है।

 

इस सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने विरोधी राजनैतिक दल का कोई जिक्र नहीं किया है जिससे लोग इस संदेश को उनकी ही पार्टी की कार्यशैली के साथ जोड़ कर देख रहे हैं। जिला भाजपा सचिव ने देवीदेहरा से नगेला तक घोडे के किराये को लेकर सवाल उठाया है तो साथ ही इसके लिए उन्होंने विकास को लेकर प्रश्न चिंह लगाया है।
भाजपा जिला सचिव की पोस्ट

भाजपा जिला सचिव की पोस्ट

 

इसमें कोई दोराय नहीं है कि अशोक बकारिया भाजपा के एक कर्मठ नेता व कार्यकर्ता है। ऐसे में भाजपा के प्रति उनकी आशंका को लेकर सवाल तो नहीं उठाया जा सकता है लेकिन जिस लहजे में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से विकास की दुकाई दी है वह निश्चित रूप से उनकी ही पार्टी की कार्यशैली और क्षेत्र के नेतृत्व पर प्रश्न चिंह लगाता है।

 

जानकारी के अनुसार डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत औसल के गांव नगेला को अब तक सड़क सुविधा नसीब नहीं हुई है। देवी देहरा से नगेला के बीच करीब 3 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई की दूरी लोगों को पैदल ही तय करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

 

यही वजह है कि देवीदेहरा से नगेला के लिए अगर एक बैग सीमेंट का ले जाना हो तो उसके लिए खच्चर ही एक मात्र सहारा है और उसका किराया 200 रुपए है।

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के लिए सड़क सुविधा न होने की वजह से उन्हें एंबुलैंस तक की सुविधा से वंचित रहना पड़ता है। जहां तक कांग्रेस की बात करे तो इस विधानसभा क्षेत्र ने प्रदेश को देशराज महाजन, रेणू चड्ढा व आशा कुमारी जैसे दिग्गज नेता दिए है।
वर्तमान में ही इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधत्व कांग्रेस विधायक आशा कुमारी कर रही है और उनके जंदरीघाट महल से यह गांव महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है लेकिन अफसोस की बात है कि नगेला के लोगों को अब तक सड़क सुविधा मुहैया करवाने में न तो सरकार और न ही यहां के विधायक ने कोई रूचि दिखाई है।

 

शायद इन्हीं तमाम परिस्थितियों से जुझ रही क्षेत्र की जनता के इस दर्द को भाजपा जिला सचिव अशाेक बकारिया ने समझते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। लोगों का कहना है कि यह पोस्ट एक बात का तो आभास करवाती है कि बकारिया सच्चाई का साथ देने से गुरेज नहीं करते है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *