बाईक-पिकअप टकराई, युवक की मौत

चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बाथरी के पास हुई टक्कर

बनीखेत, 2 जुलाई (गोल्डी): चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बाथरी के पास बाइक व पिकअप आपस में टकराई जिसमें बाईक चालक की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया तो साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
मामला वीरवार देर शाम का है। हादसे में मरने वाले युवक की पहचान नीतीश कुमार पुत्र प्रीतम चंद निवासी गांव दाली पंचायत सुदली के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नीतीश बाइक में सवार होकर उपरोक्त मार्ग पर जा रहा था। बाथरी के पास पहुंचा तो अचानक से उसकी बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए। उन्हें इस घटना में घायल हुए युवक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया,
लेकिन बीच रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया। डल्हौजी पहुंचने पर वहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे शव गृह में रखा। शुक्रवार को शव का पोस्ट मार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
एसडीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा ने बताया कि बाथरी में बाइक व पिकअप की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें-: क्या मुख्यमंत्री का यह आह्वान असर दिखाएगा?