हिंदू जागरण मंच ने हिमाचल के मुख्यमंत्री से यह मांग की
चंबा, (विनोद): हिजाब विवाद को लेकर हिंदू जागरण मंच चंबा ने बड़ा ब्यान दिया है। मंच के जिला संयोजक शिशु गुप्ता ने कहा कि इससे पहले हिमाचल में भी यह विवाद पैदा सिर उठाए हिमाचल सरकार कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को लागू करे।
गुप्ता ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों में यूनिफॉर्म कार्ड को सख्ती से लागू करे ताकि किसी भी वर्ग से संबंधित छात्र या छात्रा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म को मानने व उसकी अनुपालना करने का अधिकार देता है, लेकिन व्यक्ति की यह आजादी या उसका यह अधिकार सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थानों को धार्मिक भावनाओं का केंद्र न बनने दे।
उन्होंने कहा कि अगर कोई धार्मिक शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो वह उक्त धर्म की शिक्षा से संबंधित शैक्षणिक केंद्र में प्रवेश ले सकता है। उन्होंने कहा किहिमाचल सरकार वोट बैंक की राजनीति से खुद को अलग रखते हुए इस दिशा में शीघ्र कदम उठाए ताकि प्रदेश के सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के वातावरण में कोई धर्म की आड़ में द्वेष भावना का जहर न घोल सके। ये भी पढ़ें………… . मोबाइल सुनना पड़ा रहा भारी। . मोबाइल खोलेगा आत्महत्या का राज।