मणिमहेश हवाई सेवा की दरों में बढ़ोतरी से सब हैरान,शिवभक्तों को चुकाने होंगे अधिक दाम

चंबा,( विनोद ): अबकी बार मणिमहेश हवाई सेवा पाने के लिए शिवभक्तों को बीते वर्ष के मुकाबले अधिक पैसे चुकाने होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अबकी बार हवाई सेवा प्रदान करने को राजी हुई कंपनी ने बीते वर्ष के मुकाबले इस बार हवाई किराये में 1602 रुपए की बढ़ोतरी की है। 

 

चूंकि इस बार इस हवाई सेवा को प्रदान करने में किसी अन्य कंपनी ने रूचि नहीं दिखाई जिस वजह से प्रशासन व मणिमहेश यात्रा न्यास को इस कंपनी के मनमाने किराया दर स्वीकारने को मजबूर होना पड़ा। अबकी बार भरमौर-गौरीकुंड के बीच हवाई सफर तय करने के लिए एकतरफा किराया 4500 रुपए तो दोनों तरफ आवाजाही के लिए 9 हजार रुपए देय होंगे। इस बार भरमौर-गौरीकुंड हवाई सेवा का किराया अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर का रहेगा।

 

बीते वर्ष दोनों तरफ का यह किराया 7 हजार 398 रुपए था तो वर्ष 2019 में यह किराया महज 5500 रुपए था। वर्ष 2020 व 21 में कोविड की वजह से मणिमहेश यात्रा महज धार्मिक औपचारिकता तक ही सीमित रही। इस किराया बढ़ोतरी का कारण भले एक ही कंपनी द्वारा निविदा प्रक्रिया में भाग लेने का कारण रहा हो लेकिन इससे एक बात तो साफ पता चलती है कि महज 3 से 4 मिनट की हवाई यात्रा के लिए अबकी बार शिव भक्तों को यह सेवा पाने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगा।

 

ये भी पढ़ें: रावी में शव मिला।

 

अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ के मणिमहेश कैलाश दर्शन करने के लिए महज 3 से 5 मिनट की हवाई उड़ाने के लिए अधिक किराया देने को मजबूर होना पड़ेगा। इस बार जिस प्रकार को कंपनियों ने इस हवाई सेवा के प्रति अपना रुख दिखाया है उससे मणिमहेश न्यास को इस बात के लिए भी तैयार रहना होगा की भविष्य में भरमौर-गौरीकुंड के बीच हेलीकॉप्टर किराया दरों में बढ़ोतरी की मनमानी के आगे नतमस्तक होना पड़ सकता है। 

 

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर ने ली युवक की जान।

 

यह बात सही है कि अबकी बार मणिमहेश न्यास द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर जो निविदा प्रक्रिया अमल में लाई गई उसमें महज एक ही कंपनी ने रूचि दिखाई जिस वजह से इस बार किराये में बढ़ोतरी हुई है। 
नवीन तंवर एडीसी भरमौर

 

ये भी पढ़ें: डीसी चंबा ने यहां का औचक निरीक्षण कर यह निर्देश दिए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *