भरमौर-मणिमहेश हैलीकाप्टर सेवा पर बड़ा निर्णय

श्री मणिमहेश न्यास की आयोजित बैठक में श्रद्धालुओं के लिए कई निर्णय लिए गए

भरमौर, ( ठाकुर ) : भरमौर-मणिमहेश हैलीकाप्टर सेवा को लेकर श्री मणिमहेश न्यास की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया है। यूं तो बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को हवाई सुविधा अधिक दिनों तक मुहैया करवाने का फैसला लिया गया है।

 

अबकि बार यह मणिमहेश यात्रा अधिकारिक रूप से जन्माष्टमी यानी 19 अगस्त से राधाष्टमी के दिन यानी 20 सितंबर तक आयोजित होगी लेकिन इस बार भरमौर-मणिमहेश के बीच हेलीकॉप्टर 19 अगस्त से एक सप्ताह पहले उड़ानें भरना शुरू कर देंगे।

 

ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर लगने वाले लंगरों पर संकट के बादल।

 

 

ADM harmour निशांत ठाकुर की अध्यक्षता में भरमौर उपमंडल मुख्यालय में आयोजित हुई श्री मणिमहेश न्यास की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत भरमौर बस स्टैंड से चौरासी मंदिर परिसर तक होने वाली प्रत्येक गतिविधि cctv कैमरे में कैद होगी जिसके चलते कैमरे लगाए जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें: cm मर्यादित भाषा का प्रयोग करे।

 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीएम भरमौर ने यात्रियों की सहायता एवं सुविधा के लिए शिकायत कक्ष खोलने की भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार हेलीकॉप्टर सुविधा 1 सप्ताह पहले से शुरू हो जाएगी ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

 

उन्होंने कहा कि यात्रा में दौरान सफाई व्यवस्था से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा इसलिए विशेषकर साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। संबंधित अधिकारियों से यात्रा के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में जीप लुढ़की तीन घायल।

 

बैठक में लंगर समितियों के अध्यक्षों ने भी अपने सुझाव रखे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने लंगर समितियों के अध्यक्षों को प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि लंगर स्थल सुरक्षित जगह पर बनाए जाएंगे। बैठक में  लंगर समितियों से सैनिटेशन चार्ज sanitation charge लिए जाने का निर्णय भी लिया गया।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में इन केंद्रों में होगी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा।

 

  यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए  के खाना ,मेडिकल सुविधा, शौचालय की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। अध्यक्ष महोदय ने बैठक में आए सभी लंगर समितियों के अध्यक्षों से सुझाव मांगे।

 

बैठक में उपमंडल अधिकारी नागरिक असीम सूद, तहसीलदार भरमौर बालकृष्ण शर्मा, वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह, खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ,सहायक अभियंता जल विभाग से विवेक  ,कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग दिनेश, लंगर समिति अध्यक्ष विपिन महाजन सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *