Chamba News : पांगी प्रशासन का कड़ा निर्णय, ऐसा किया तो होगी यह कार्रवाई

Big decision of Pangi administration

Big decision of Pangi administration : पांगी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ा निर्णय लिया है। आवासीय आयुक्त पांगी रितिका जिंदल की अगुवाई में आयोजित विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण किलाड़ की बैठक आयोजित हुई।

पांगी, ( ब्यूरो ) : मंगलवार को आवासीय आयुक्त(Residential Commissioner) पांगी रितिका जिंदल की अगुवाई में विशेष क्षेत्र प्राधिकरण किलाड़ की बैठक आयोजित हुई। पांगी उपमंडल मुख्यालय किलाड़ में कूड़ा निष्पादन(garbage disposal) के लिए उचित व्यवस्था करने के मामले पर आर.सी.पांगी ने संबंधित विभाग को कूड़ा निष्पादन संयंत्र लगाने के लिए अगले 15 दिनों के भीतर उचित भूमि चयन का समय दिया। 

बैठक मे 7 दिसंबर 2023 को हुई बैठक के मुद्दों पर चर्चा की गई और उन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। आर.सी. रितिका जिंदल ने घाटी मुख्यालय किलाड़ में वन धन(Van Dhan) केंद्र स्थापित करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से स्थानीय क्लस्टर लेवल फेडरेशन अपना उत्पादन बिक्री के लिए रख सकेंगे।

बैठक में किलाड़ के टैक्सी स्टैंड(taxi stand) निर्माण के लिए जल्द निविदा प्रक्रिया को अंजाम देने के निर्देश संबंधित विभाग को निर्देश दिए तो साथ ही टैक्सी स्टैंड में सुलभ शौचालय बनाने संबंधी निर्देश भी दिए। पांगी दौरे पर गई नगर एवं ग्राम नियोजन(town and country planning) विभाग चंबा (TCP) टीम द्वारा तैयार रिपोर्ट पर भी बैठक में चर्चा की गई। 

उक्त टीम ने सर्दियों में होने वाले हिमपात(Snow) की वजह से माल रोड़ किलाड़(killad) के पास मौजूद इमारतों की छतों से गिरने वाले बर्फ की वजह से जान माल का नुकसान होने की आशंका जताते हुए स्नो गार्ड लगाने की बात कही। आरसी पांगी ने इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : चंबा से डोडा-किश्तवाड़ जाने में अब कोई परेशानी नहीं होगी।

बैठक में पांगी के माल रोड़(Mall Road) की हालत में सुधार करने को लोक निर्माण(Public Works) मंडल पांगी को निर्देश दिए तो साथ ही सड़क के किनारे सामान रखने और भवन निर्माण(building construction) सामग्री फेंक कर लोगों को परेशानी पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जो कोई ऐसा करता पाया जाता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए 20 हजार रुपए तक का जुर्माना करने के आदेश दिए। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के इस क्षेत्र में भालू के डर से सहमे हैं लोग।

Related Posts