Big achievement Chamba son Maroof : चंबा के युवा मारूफ ने ESE 2024 में 39 वां रैंक हासिल कर देशभर में अपनी कामयाबी के दम पर हिमाचल का नामरोशन किया है। उसकी कामयाबी से समूचे जिला में खुशी की लहर दौड़ गई है।
चंबा, ( विनोद ): स्पर्धा के दौरे में जिला चंबा के बेटे ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी वजह से समूचे जिला चंबा में खुशी की लहर दौड़ गई है। बचपन से इंजिनियर बनने का सामना देखने वाले मारूफ अली शाह (Maroof Ali Shah) ने नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा (engineer service exam) में बड़ी उपलब्धि हासिल करी है।
मारूफ की मेहनत ने उस समय रंग लाई जब हाल ही में इंजीनियर सर्विस एग्जाम 2024 का परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा में उसने देश भर में 39 वां रैंक हासिल कर देश भर में जिला चंबा का नाम रोशन किया है। चंबा शहर के कश्मीरी मोहल्ला के रहने वाले मारूफ अली शाह की इस कामयाबी से पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वर्तमान में फारूक अली शाह केलाग में पावर ग्रिड में बतौर इंजीनियर अपनी सेवाएं दे रहे है।
फारुख के परिवार की बात करे तो उसके पिता शकील अली शाह PWD विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद से सेवानिवृत हुए है। उनकी माता वर्किंग वुमैन है तो बहन रोजा डॉक्टर है। फारुख का कहना है कि वह हमेशा से इंजीनियर बनना चाहते थे। इंजीनियरिंग उनका पैशन है जिस वजह से उन्होंने पहले JEE exam उत्तीर्ण की और power grid में इंजिनियर के तौर पर सेवा देने का मौका हासिल किया। नौकरी भले मिल गई लेकिन अपनी सफलता से खुश नहीं होने की वजह से उसने अबकी बार ESE में भाग लेने का निर्णय लिया।
जिला चंबा के इस बेटे ने अपनी मेहनत के दम पर समूचे जिला व हिमाचल का देश भर में गौरवान्वित किया। यही वजह है कि मारूफ की कामयाबी पर समूचे जिला चंबा में खुशी की लहर है। बेटे की सफलता पर पिता शकील अली शाह का कहना है कि उनके बेटे ने देश भर में 39वां रैंक हासिल कर परिवार के साथ-साथ पूरे जिला चंबा का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें : ककीरा स्कूल के बच्चें ने हिमाचल में जिला चंबा का नाम रोशन किया।
माता नौशीदा अली शाह का कहना है कि जैसे ही बेटे की इस सफलता के बारे में पता चला तो वह खुशी से फूले नहीं समाई। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। गौर हो कि राष्ट्रीय स्तरीय ईएसई परीक्षा में general category के लिए 98 पदों के लिए परीक्षा आयोजित होती है जिसमें मारूफ अली शाह ने राष्ट्रीय स्तर पर 39 वां स्थान हासिल कर पूरे हिमाचल का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें : पांगी की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर पर जिला चंबा का नाम रोशन किया।