Bhopal Crime News : प्रेमी संग इस स्थिति में पकड़ा तो बेटी ने बाप पर रेप का झूठा आरोप जड़ा

Bhopal Crime

Bhopal Crime: बाप ने बेटी को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो बेटी ने बाप पर रेप का झूठा आरोप जड़ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बेटी के झूठ ने बाप को 12 वर्षों तक जेल में रहने को मजबूर किया।

भोपाल,( ब्यूरो ): भारत के राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल का यह मामला है। छोला मंदिर पुलिस स्टेशन में 21 मार्च 2012 को एक पुलिस रिपोर्ट दर्ज हुई जिसके अनुसार, पीड़िता अपने दादा के साथ स्टेशन पहुंची और आरोप लगाया कि उसके पिता ने उसके साथ बलात्कार किया था। पुलिस को दिए अपने प्रारंभिक बयान में, पीड़िता ने दावा किया कि उसके पिता ने उस तारीख को उसका यौन उत्पीड़न किया था। 

निचली अदालत में मामले की सुनवाई हुई और बेटी के आरोप पर पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल और साक्ष्यों के आधार पर निचली अदालत ने पिता को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में अपने पिता के खिलाफ बयान दर्ज करवाया था कि 18 मार्च 2012 को उसके पिता ने दुष्कर्म किया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता लड़की की शिकायत को दर्ज कर मामले की जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया था।
 
मामला दर्ज होने के करीब एक माह के भीतर मामले की जांच प्रक्रिया को पूरा कर पुलिस ने सेशन कोर्ट में जांच रिपोर्ट दाखिल की। पुलिस जांच के आधार पर और मामले की सुनवाई करते हुए 15 फरवरी, 2013 को पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पिता ने साल 2013 में सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील पेश की थी।
वकील विवेक अग्रवाल ने दलील दी कि पीड़िता ने कई बार अपने बयान बदले हैं। एमएलसी रिपोर्ट में भी जबरन ज्यादती की बात सामने नहीं आई थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपील स्वीकार कर सेशन कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया है। अब 12 साल जेल में रहने के बाद पिता बाहर आएगा। 

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 19 IAS बदले, कई जिलों के डीसी भी हटाए।

एक बेटी ने अपने ही पिता के खिलाफ घिनौने अपराध का झूठा मामला दर्ज करवा न सिर्फ बाप-बेटी के रिश्ते को बदनाम करने का काम किया बल्कि अपने अनैतिक कार्य को छिपाने के लिए मर्यादा व रिश्तों का तार-तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिलहाल हाई कोर्ट के फैसले से एक पिता का खाई हुई मान प्रतिष्ठा को फिर से लौटने का काम किया है जिसके सहारे कम से कम एक बाप समाज की आंखों में आंख मिलाकर बात करने में सक्षम हो गया है।