Bhattiyat Link Road || मोरठू-भेड़खड्ड लिंक रोड नूरपूर, कांगड़ा व पठानकोट को जोड़ेगा- पठानिया

Bhattiyat Link Road

Bhattiyat Link Road || मोरठू-भेड़खड्ड लिंक रोड का भूमि पूजन हुआ। यह Link Road नूरपूर, कांगड़ा व पठानकोट को जोड़ेगा। 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस लिंक रोड का विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने भूमि पूजन किया।

बनीखेत, ( रणजीत सूर्यवंशी): विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को मोरठू-भेड़खड्ड लिंक रोड( link road ) निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के आदेश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने डेंठा-मोरठू संपर्क मार्ग के उन्नयन कार्यों को जल्द शुरू करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मोरठू-जोलना संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।

एफआरए प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश

पठानिया ने बनेट-मोरठू संपर्क मार्ग निर्माण के लिए विभाग को वन अनुमति ( F.R.A.) मामले की प्रक्रिया को जल्द शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना मोरठू के उन्नयन कार्यों ( upgrade operations ) पर 87 लाख व्यय किए जा रहे है। लोगों की सुविधा के अनुरूप जल्द इस कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।

येे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से डीजीपी को राहत मिली।

लोगों की समस्याएं सुनी

विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित विभागों को समस्याओं के निवारण के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाने को कहा। इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण हर्ष पुरी, सहायक अभियंता अनिल ठाकुर, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, जोलना पंचायत प्रधान मुन्नी देवी, मोरठू प्रधान बीना देवी सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Bhattiyat Link Road

विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते लोनिवि अधिकारी व कर्मचारी

येे भी पढ़ें: सिहुंता कॉलेज को जल्द अपना भवन मिलेगा।