HRTC Bus Service : चंबा-परमाणु बस सेवा शुरू होने से भटियात को राहत मिली। एचआरटीसी ने नई बस सेवा शुरू होने से सालों से चल रही मांग पूरी हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने बस को हरी झंडी दिखाई।
चंबा, ( विनोद ): लंबे समय से चुवाड़ी-सिहुंता के लोगों की मांग वीरवार को उस समय पूरी हो गई जब विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने चंबा-परमाणु वाया बद्दी रूट पर नई बस सेवा को हरी झंडी दिखा कर शुरू किया। यह बस चंबा से वाया जोत होकर चुवाड़ी व सिहुंता से होती हुई कांगड़ा निकलेगी।
कुलदीप पठानिया ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस बस सेवा को शुरू करने का वादा किया था उसे आज पूरा कर दिया है। वर्तमान में भटियात विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवा परमाणु-बद्दी में नौकरियां कर रहे हैं लेकिन भटियात से परमाणु व बद्दी को सीधी बस सुविधा नहीं होने की वजह से वे परेशान थे।
इस बस सेवा शुरू होने से जिला चंबा के लोगों को कम दूरी व कम किराये की बस सेवा मिली तो साथ ही अब भटियात के लोगों को कांगड़ा से यह बस सुविधा पाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। इससे पूर्व जिला चंबा के बीच परमाणु-बद्दी के लिए महज एक बस सेवा था जो कि वाया दुनेरा,नूरपूर होकर जाती। अब चंबा-परमाणु-बद्दी के बीच दो बस सेवाएं हो गई है।
ये भी पढ़ें: चंबा के गांव की बेटी ने किया कमाल।
इतने बजे चलेगी और इतने बजे पहुंचेगी
उन्होंने बताया कि यह बस चंबा से दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और चुवाड़ी से शाम सवा 6 बजे परमाणु के लिए रवाना होगी।अगले दिन सुबह सवा 4 बजे परमाणु पहुंचेगी तथा परमाणु से यह बस शाम सवा 7 बजे चंबा को रवाना होगी। पठानिया ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश के लोगों को आरामदायक यात्रा के साथ बस अड्डों पर आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम शुगल सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।