×
8:39 pm, Friday, 4 April 2025

Chamba News : लेह-लद्दाख की तर्ज पर भरमौर में एंटी फ्रीजिंग तकनीक से मिलेगा पानी

view of kugti village

Bharmour Water freeze : लेह-लद्दाख की तर्ज हिमाचल के भरमौर में एंटी फ्रीजिंग तकनीक को जल शक्ति विभाग अंजाम देने जा रहा। कुगती व पूलन पंचायत के लोग सर्दियों में बर्फ पिघाल कर प्यास बुझाने को मजबूर नहीं होंगे।

चंबा, ( विनोद ): लेह-लद्दाख(leh.ladakh) की तर्ज हिमाचल के भरमौर की ग्राम पंचायत कुगती(kugti) व पूलण पंचायत में इस तकनीक के माध्यम से 10 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि खर्च कर पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस पेयजल योजना की विशेषता यह होगी कि यह एंटी फ्रीजिंग तकनीक पर आधारित होगी।

Bharmour Water freeze
view of kugti village
4200 लोग लाभान्वित होंगे-मोंगरा

जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता चंबा राजेश मोंगरा ने बताया कि इस योजना से कुगती व पूलण पंचायत में रहने वाले 4200 लोगों को 12 माह पेयजल सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत से पहले इन दोनों पंचायतों के लोगों को यह सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। इस योजना के तहत दोनों पंचायतों में एक-एक स्टोरेज वाटर टैंक(water tank) बनाया जाएगा जिसकी क्षमता एक लाख के करीब होगी। 

ये भी पढ़ें : बीजेपी ने सीएम दौरे को लेकर कांग्रेस को घेरा।

इतनी लंबी नई भूमिगत पाइप लाइन बिछेगी

जिंक-एल्युमिनियम(aluminium) के टैंक बनाए जाएंगे तो साथ ही करीब 10 किलोमीटर की नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी जो पूरी तरह से भूमि गत होगी। घरों को पानी ले जाने वाली पाइपलाइन को घर के बाहर इस पेयजल पाइपलाइन(pipeline) को हीटिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा ताकि जीरो से नीचे तापमान होने पर भी पेयजल पाईपों(pipes freeze) में पानी न जमे। दोनों पंचायतों में सर्दियों के दिनों में दो से तीन माह तक पेयजल सुविधा बुरी तरह से प्रभावित होती है क्योंकि भारी बर्फबारी(snowfall) होने की वजह से यहां की पेयजल पाइपें पूरी तरह से जम जाती है जिस कारण लोगों को दिक्कत पेश आती है।

ये भी पढ़ें : चंबा में 275 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन हुए।

मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया

गौरतलब है कि 12 मार्च को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने चंबा दौरा के दौरान इस पेयजल योजना को जिला चंबा में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भरमौर उपमंडल की बर्फीली पंचायत कुगती व पूलन में अंजाम देने के लिए शिलान्यास(foundation stone) किया था। विभाग इस पेयजल योजना के निर्माण कार्य की ई टेंडर प्रक्रिया(e tendering) को पूरा करने के अंतिम चरण में है।

ये भी पढ़ें : भटियात को 75 करोड़ की सौगातें।

About Author Information

VINOD KUMAR

Chamba News : लेह-लद्दाख की तर्ज पर भरमौर में एंटी फ्रीजिंग तकनीक से मिलेगा पानी

Update Time : 11:34:47 pm, Thursday, 14 March 2024

Bharmour Water freeze : लेह-लद्दाख की तर्ज हिमाचल के भरमौर में एंटी फ्रीजिंग तकनीक को जल शक्ति विभाग अंजाम देने जा रहा। कुगती व पूलन पंचायत के लोग सर्दियों में बर्फ पिघाल कर प्यास बुझाने को मजबूर नहीं होंगे।

चंबा, ( विनोद ): लेह-लद्दाख(leh.ladakh) की तर्ज हिमाचल के भरमौर की ग्राम पंचायत कुगती(kugti) व पूलण पंचायत में इस तकनीक के माध्यम से 10 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि खर्च कर पेयजल सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस पेयजल योजना की विशेषता यह होगी कि यह एंटी फ्रीजिंग तकनीक पर आधारित होगी।

Bharmour Water freeze
view of kugti village
4200 लोग लाभान्वित होंगे-मोंगरा

जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता चंबा राजेश मोंगरा ने बताया कि इस योजना से कुगती व पूलण पंचायत में रहने वाले 4200 लोगों को 12 माह पेयजल सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के अंत से पहले इन दोनों पंचायतों के लोगों को यह सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी। इस योजना के तहत दोनों पंचायतों में एक-एक स्टोरेज वाटर टैंक(water tank) बनाया जाएगा जिसकी क्षमता एक लाख के करीब होगी। 

ये भी पढ़ें : बीजेपी ने सीएम दौरे को लेकर कांग्रेस को घेरा।

इतनी लंबी नई भूमिगत पाइप लाइन बिछेगी

जिंक-एल्युमिनियम(aluminium) के टैंक बनाए जाएंगे तो साथ ही करीब 10 किलोमीटर की नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी जो पूरी तरह से भूमि गत होगी। घरों को पानी ले जाने वाली पाइपलाइन को घर के बाहर इस पेयजल पाइपलाइन(pipeline) को हीटिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा ताकि जीरो से नीचे तापमान होने पर भी पेयजल पाईपों(pipes freeze) में पानी न जमे। दोनों पंचायतों में सर्दियों के दिनों में दो से तीन माह तक पेयजल सुविधा बुरी तरह से प्रभावित होती है क्योंकि भारी बर्फबारी(snowfall) होने की वजह से यहां की पेयजल पाइपें पूरी तरह से जम जाती है जिस कारण लोगों को दिक्कत पेश आती है।

ये भी पढ़ें : चंबा में 275 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन हुए।

मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया

गौरतलब है कि 12 मार्च को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू(CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने चंबा दौरा के दौरान इस पेयजल योजना को जिला चंबा में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भरमौर उपमंडल की बर्फीली पंचायत कुगती व पूलन में अंजाम देने के लिए शिलान्यास(foundation stone) किया था। विभाग इस पेयजल योजना के निर्माण कार्य की ई टेंडर प्रक्रिया(e tendering) को पूरा करने के अंतिम चरण में है।

ये भी पढ़ें : भटियात को 75 करोड़ की सौगातें।