×
2:50 am, Friday, 4 April 2025

चंबा से सटे गांव में भालू का हमला, एक व्यक्ति को लहूलुहान किया

Bear attack in faat village

Bear attack in Faat village : जिला मुख्यालय के साथ लगते फाट गांव में भालू का हमला की घटना घटी है। इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है जिसका मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चला हुआ है। 

चंबा, ( विनोद ) : जिला मुख्यालय के साथ लगते फाट गांव में यह घटना वक्त घटी जब एक व्यक्ति सुबह करीब साढ़े 6 बजे किसी काम से जा रहा था। बीच रास्ते में उसका सामना भालू से हो गया। भालू ने हमला कर व्यक्ति को बुरी तरह से घायल(Injured) कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े।। खुद को खतरे में पाता देखकर भालू वहां से भागा जिस वजह से व्यक्ति की जान बच गई। 

जानकारी के अनुसार गांव फाट डाकघर रठियार कर रहने वाला बालकू पुत्र हंसराज अल सुबह किसी काम के लिए अपने घर से निकला। अभी तक घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि पास के जंगल से एक भालू आया और उसने बालकू पर हमला कर दिया। भालू ने बालकू को बुरी तरह से नौच डाला जिसके चलते वह लहूलुहान (bloody) हो गया।

अपनी जान खतरे में पाकर आत्मरक्षा(Self Defense) के लिए बालकू जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े चले आए। लोगों को अपनी तरफ आता देखकर भालू घबराया और वहां से भाग खड़ा हुआ। इस वजह से बालकू की जान बच पाई, परंतु बालकू भालू के हमले में बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया जहां वह उपचाराधीन( under treatment) है।

ये भी पढ़ें : डल्हौजी में भालू का हमला, एक व्यक्ति को बुरी तरह से नौचा।

वन विभाग का कहना है कि घायल व्यक्ति को तय नियमों के अनुसार राहत राशि जारी की जाएगी। इस घटना के बाद से फाट गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन(Forest) विभाग से मांग की है कि रिहायशी क्षेत्र में मौजूद इस वन्य प्राणी को पकड़ा जाए ताकि किसी और व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना न घटे। 

ये भी पढ़ें : सियुल नदी में युवक की डूबने से मौत।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा से सटे गांव में भालू का हमला, एक व्यक्ति को लहूलुहान किया

Update Time : 09:11:56 am, Wednesday, 7 August 2024

Bear attack in Faat village : जिला मुख्यालय के साथ लगते फाट गांव में भालू का हमला की घटना घटी है। इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है जिसका मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चला हुआ है। 

चंबा, ( विनोद ) : जिला मुख्यालय के साथ लगते फाट गांव में यह घटना वक्त घटी जब एक व्यक्ति सुबह करीब साढ़े 6 बजे किसी काम से जा रहा था। बीच रास्ते में उसका सामना भालू से हो गया। भालू ने हमला कर व्यक्ति को बुरी तरह से घायल(Injured) कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े।। खुद को खतरे में पाता देखकर भालू वहां से भागा जिस वजह से व्यक्ति की जान बच गई। 

जानकारी के अनुसार गांव फाट डाकघर रठियार कर रहने वाला बालकू पुत्र हंसराज अल सुबह किसी काम के लिए अपने घर से निकला। अभी तक घर से कुछ ही दूर पहुंचा था कि पास के जंगल से एक भालू आया और उसने बालकू पर हमला कर दिया। भालू ने बालकू को बुरी तरह से नौच डाला जिसके चलते वह लहूलुहान (bloody) हो गया।

अपनी जान खतरे में पाकर आत्मरक्षा(Self Defense) के लिए बालकू जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी चिल्लाने की आवाजें सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़े चले आए। लोगों को अपनी तरफ आता देखकर भालू घबराया और वहां से भाग खड़ा हुआ। इस वजह से बालकू की जान बच पाई, परंतु बालकू भालू के हमले में बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया जहां वह उपचाराधीन( under treatment) है।

ये भी पढ़ें : डल्हौजी में भालू का हमला, एक व्यक्ति को बुरी तरह से नौचा।

वन विभाग का कहना है कि घायल व्यक्ति को तय नियमों के अनुसार राहत राशि जारी की जाएगी। इस घटना के बाद से फाट गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन(Forest) विभाग से मांग की है कि रिहायशी क्षेत्र में मौजूद इस वन्य प्राणी को पकड़ा जाए ताकि किसी और व्यक्ति के साथ इस प्रकार की घटना न घटे। 

ये भी पढ़ें : सियुल नदी में युवक की डूबने से मौत।