Bagdar Water Cooler : गर्मियों में ठंडा पानी की सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से हजारों रुपए खर्च कर बगढ़ार बस स्टॉप में वाटर कूलर लगाया गया। चार माह बीते लेकिन अभी तक यह महज शोपीस बना हुआ है।
बनीखेत, 30 अप्रैल : भटियात विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत बगढ़ार के बस स्टॉप में हर दिन आने वाले सैकड़ों लोगों को गर्मी के मौसम में ठंडा पानी(Cold water) की सुविधा मुहैया करवाने की लंबे समय से मांग चली आ रही थी।
इन पंचायतों के लोगों को मिलेगी राहत
इस बस स्टॉप पर हर दिन बगढ़ार, समलेऊ, बग्गी भुनाड़, रजनी व मेल,चुनह व संधारा, चंबी व गढ़ पंचायत के दायरे में आने वाले गांवों, स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले लोग दूसरे क्षेत्रों को जाने के लिए इस बस स्टॉप पर आकर परिवहन(transportation) सेवा का लाभ लेते है। इस सार्वजनिक स्थल पर पेयजल सुविधा न होने की वजह से लोगों को भारी मानसिक परेशानी पेश आती है।
विशेषकर गर्मियों में मौसम(season) में यह कमी बेहद अखरती थी। इस परेशानी से राहत(relief) पहुंचे इसके लिए पंचायत समिति के शाम लाल ने बगढ़ार पंचायत प्रधान ब्यास देव के सहयोग से बगढ़ार पंचायत बस स्टॉप(bus stop) पर वाटर कूलर की व्यवस्था की। इस वाटर कूलर को लगे हुए करीब चार माह बीत चुके है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक इसे बिजली कनेक्शन से नहीं जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें : भारी बारिश व तूफान से हर कोई परेशान।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मियों का मौसम(summer season) आ गया है और अगले कुछ दिनों में तेज गर्मी पड़ने पर लोगों को हजारों रुपए खर्च करके लगाए गए वाटर कूलर की सुविधा मिलने की उम्मीद(hope) बेहद कमी है। लोगों का कहना है कि पंचायत वासियों को यह सुविधा तब तक मुहैया नहीं होगी जब तक इसे बिजली के साथ नहीं जोड़ा जाता है।
ये भी पढ़ें : चंबा की इस बेटी ने नाम कमाया, प्रदेश में गौरवांवित करवाया।
ऐसे में पंचायत को इस मामले पर अपनी गंभीरता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस वाटर कूलर को बिजली कनेक्शन के साथ जोड़ने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। लोगों ने उपमंडल प्रशासन डल्हौजी(dalhousie) से भी यह आग्रह किया है कि वह इस मामले पर तुरंत प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पंचायत या फिर संबंधित विभाग को निर्देश जारी करे ताकि इस बार की गर्मियों में बगढ़ार पंचायत के लोगों को ठंडा पेयजल(Drinking Water) सुविधा प्राप्त हो सके।
ये भी पढ़ें : चंबा में चिट्टा की खेप लेकर आया, धरा गया।