खराब मौसम ने टांग अड़ाई, पूरे दिन मणिमहेश हेलीकॉप्टर सेवा नहीं हो पाई

भरमौर, ( ठाकुर ): खराब मौसम ने मणिमहेश हेलीकॉप्टर सेवा पूरा दिन बाधित रही। इस कारण हेलीकॉप्टर के माध्यम से मणिमहेश यात्रा(Manimahesh Yatra) करने की मन में इच्छा लेकर भरमौर आए श्रद्धालुओं को वापिस लौटना पड़ा। इस सूची में चंबा विधायक नीरज नैयर व शाहरपुर विधायक केवल सिंह पठानिया का नाम भी शामिल रहा।

 

जानकारी के अनुसार मणिमहेश व हड़सर के बीच मौसम खराब रहने की वजह से पूरा दिन भर धुंध छाई रही। यहां तक कि जो लोग बुधवार को मणिमहेश कैलाश दर्शन की इच्छा लिए मणिमहेश डल झील पर पहुंचे थे उन्हें कैलाश दर्शन(Kailash Darshan) नहीं हुए। बुधवार को बेहद उत्साह के साथ मणिमहेश यात्रा करने के लिए विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु भरमौर पहुंचे। हेलीकॉप्टर की बुकिंग होने के चलते उन्हें उम्मीद थी कि आज ही वे अपनी यात्रा पूरी करके भरमौर वापिस लौट आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

मणिमहेश यात्रा 2023 में यूं तो मौसम ने हेली टैक्सी सेवा में अधिक बाधा उत्पन्न नहीं की है जिस वजह से अबकी बार मणिमहेश(Manimahesh) यात्रा में हवाई सेवा प्रदान करने वाले एकलौती कंपनी होने के चलते मोटी कमाई कर रही है। एक तरफ जहां वह एकलौती कंपनी इस बार इस सेवा को प्रदान कर रही है तो साथ ही अबकी बार हवाई उड़ान किराया में भी वृद्धि की गई है। ऐसे में कंपनी के दोनों हाथों में लड्डू है।

 

ये भी पढ़ें: डल्हौजी को यह चार मनोनीत पार्षद मिले।

 

इस स्थिति के बीच निस्सन्देह संबंधित कंपनी के साथ-साथ बुधवार को हवाई सेवा के माध्यम से मणिमहेश यात्रा करने की इच्छा मन में पाले शिव भक्तों को निराश होने को मजबूर होना पड़ा। लिहाजा जो लोग बुधवार को हवाई मार्ग से अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाए उनमें कुछ पैदल ही यात्रा को निकल गए तो कुछ वापिस लौट जाए जबकि कुछ इस उम्मीद के बीच भरमौर रुक गए कि शायद वीरवार को उन्हें हवाई उड़ान सेवा मिल जाए।

 

ये भी पढ़ें: भाजपा नेता का कैबिनेट मंत्री के खिलाफ बड़ा ब्यान।