8वीं की छात्रा से जबरदस्ती करने का प्रयास

छात्रा जिस दुकान में राशन लेने गई उसी दुकान का नौकर है आरोपी

चंबा, (विनोद): हिमाचल के जिला चंबा में 8वीं की छात्रा से जबरदस्ती करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

 

जानकारी के अनुसार जिला चंबा के उपमंडल चुराह में यह मामला सामने आया है। पुलिस थाना तीसा में नाबालिग लड़की के मां ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार जब नाबालिग लड़की घर से राशन लेने के लिए दुकान पर गई जब वह वहां से वापिस घर को लौट रही थी तो एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही।

 

ये भी पढ़ें…. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस माह जिला चंबा में फिर आने का वायदा किया।

 

आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए नाबालिग ने उसकी इस अश्लील हरकत का विरोध किया और जोर-जोर से चिलाई। नाबालिग के चिल्लाने की आवाजे सुन कर स्थानीय लोग घटना स्थल की दौड़े चले आए। ऐसे में आरोपी ने खुद को मुसीबत में पाता देख कर वहां से भागने में ही बेहतरी समझी। उक्त नाबालिग जब अपने घर पहुंची तो रास्ते में उसके साथ घटी घटना के बारे में उसने अपनी मां को बताया।

 

ये भी पढ़ें……… ये कैसा साक्षात्कार, पांच माह बाद ही परिणाम निकलने का इंतजार।

 

 

नाबालिग की मां ने अपनी लड़की के साथ पुलिस थाना तीसा पहुंच कर इस संदर्भ में पुलिस को जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। नाबालिग लड़की 8वीं कक्षा की छात्रा है और वह जिस दुकान में राशन लेने के लिए गई थी उक्त आरोपी उस दुकान में नौकर है।

 

आरोपी की पहचान भुनु उर्फ छिंदू पुत्र देशराज निवासी डाकघर कोहाल के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 354, 354 ए व पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने की दिशा में प्रयास जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *