×
11:20 am, Thursday, 3 April 2025

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया में चंबा का फरहान भारत की तरफ से लगाएगा निशाना

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया 2023 में भारत की तरफ से चंबा का बेटा निशाना लगाएगा। जिला चंबा के साथ-साथ हिमाचल को गौरवान्वित करने वाला पल जल्द ही मिलने वाला है।

चंबा, ( विनोद ): एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया 2023 में चंबा का बेटा भारत की तरफ से निशाना लगाएगा। 18 वर्षीय फरहान मिर्जा 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मैन कैटेगरी में खेलेगा। फरहान की इस उपलब्धि ने जिला चंबा के साथ हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। फरहान मिर्जा अब तक कई जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। 

 

चंबा के चौगान मोहल्ला के रहने वाले खालिद मिर्जा के घर जन्मे फरहान को देश की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलने जा रहा है। इस बात को लेकर पूरे मिर्जा परिवार के साथ-साथ जिला चंबा में खुशी का माहौल है। फरहान मिर्जा के पिता खालिद मिर्जा वर्तमान में नगर परिषद चंबा के पार्षद है और कई शूटिंग प्रतियोगिताओं को वह अपने नाम कर चुके है। खालिद मिर्जा का कहना है कि वह अपने जीवन में जिस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाए उसे उनका बेटा हासिल करे यही तमन्ना है।

 

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चंबा की बेटी छाई।

 

खालिद मिर्जा ने बताया कि 2014 में उनका प्री-नेशनल के लिए चयन हुआ लेकिन घर के कमजोर आर्थिक हालातों ने उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी लेकिन अपने बेटे को वह इन हालातों के आगे हरगिज मजबूर नहीं होने देंगे। खालिद ने बताया कि बीते वर्ष फरहान ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद एमओएम में भाग लिया। चालू वर्ष में इंडिया टीम का हिस्सा बना और 6 राउंड की ट्रेनिंग की।

 

ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा के चलते चंबा चौगान का यह स्वरूप।

 

इस वर्ष फरहान मिर्जा ने नेशनल रैंकिंग के टॉप 6 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। फरहान मिर्जा चंबा कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र है और रविवार को वह कोरिया में होने जा रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए दिल्ली रवाना हुआ। फरहान का कहना है कि उसका यह सपना है कि वह अपने देश के लिए एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल जीत कर लाए। उसने बताया कि वह 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मैन प्रतियोगिता में भारत की तरफ से खेलेगा।

 

ये भी पढ़ें: धूमधाम से मणिमहेश छड़ी चंबा से रवाना हुई।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया में चंबा का फरहान भारत की तरफ से लगाएगा निशाना

Update Time : 06:50:50 pm, Sunday, 17 September 2023

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया 2023 में भारत की तरफ से चंबा का बेटा निशाना लगाएगा। जिला चंबा के साथ-साथ हिमाचल को गौरवान्वित करने वाला पल जल्द ही मिलने वाला है।

चंबा, ( विनोद ): एशियन शूटिंग चैंपियनशिप कोरिया 2023 में चंबा का बेटा भारत की तरफ से निशाना लगाएगा। 18 वर्षीय फरहान मिर्जा 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मैन कैटेगरी में खेलेगा। फरहान की इस उपलब्धि ने जिला चंबा के साथ हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है। फरहान मिर्जा अब तक कई जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका है। 

 

चंबा के चौगान मोहल्ला के रहने वाले खालिद मिर्जा के घर जन्मे फरहान को देश की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलने जा रहा है। इस बात को लेकर पूरे मिर्जा परिवार के साथ-साथ जिला चंबा में खुशी का माहौल है। फरहान मिर्जा के पिता खालिद मिर्जा वर्तमान में नगर परिषद चंबा के पार्षद है और कई शूटिंग प्रतियोगिताओं को वह अपने नाम कर चुके है। खालिद मिर्जा का कहना है कि वह अपने जीवन में जिस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाए उसे उनका बेटा हासिल करे यही तमन्ना है।

 

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चंबा की बेटी छाई।

 

खालिद मिर्जा ने बताया कि 2014 में उनका प्री-नेशनल के लिए चयन हुआ लेकिन घर के कमजोर आर्थिक हालातों ने उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी लेकिन अपने बेटे को वह इन हालातों के आगे हरगिज मजबूर नहीं होने देंगे। खालिद ने बताया कि बीते वर्ष फरहान ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए सिल्वर मेडल जीता। इसके बाद एमओएम में भाग लिया। चालू वर्ष में इंडिया टीम का हिस्सा बना और 6 राउंड की ट्रेनिंग की।

 

ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा के चलते चंबा चौगान का यह स्वरूप।

 

इस वर्ष फरहान मिर्जा ने नेशनल रैंकिंग के टॉप 6 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। फरहान मिर्जा चंबा कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र है और रविवार को वह कोरिया में होने जा रही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए दिल्ली रवाना हुआ। फरहान का कहना है कि उसका यह सपना है कि वह अपने देश के लिए एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल जीत कर लाए। उसने बताया कि वह 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर मैन प्रतियोगिता में भारत की तरफ से खेलेगा।

 

ये भी पढ़ें: धूमधाम से मणिमहेश छड़ी चंबा से रवाना हुई।