अनुराग दौरे ने उम्मीदें जगाई, क्या सफल होंगे भाजपाई

क्रिकेट स्टेडियम, एम.एम.चैनल व चुवाड़ी तथा पांगी सुरंग की होगी बात

चंबा, (विनोद): केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के 2 दिवसीय जिला चंबा का दौरा जिला वासियों को क्रिकेट स्टेडियम से लेकर एफ.एम. रेडियो चैनल, चैहणी सुरंग व चंबा-चुवाड़ी सुरंग की सुविधा दिलाने में कितना मददगार होगा यह बात इन दिनों जिला चंबा में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के चंबा दौरे के दौरान क्रिकेट स्टेडियम न मिलने से निराश हुए चंबा को अअनुराग से यह सौगात मिलने की आस बंधी है। अनुराग ठाकुर बतौर केंद्रीय मंत्री पहली बार शुक्रवार को जिला चंबा के दौरे पर आ रहें है। इसी के चलते अनुराग ठाकुर के इस दौरे से जिला चंबा को बेहद उम्मीदें है।

 

अनुराग ठाकुर के चंबा प्रवास कार्यक्रम पर नजर दौड़ाई जाए तो वे जहां विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तो साथ ही कई खेल संघों को खेलों से संबंधित सामग्री भी वितरित करेंगे। अनुराग के इस दौरे में जिला चंबा में पासपोर्ट कार्यालय की सुविधा देने की बात भी उजागर हो सकती है।
कभी खेलों के क्षेत्र में हिमाचल का सिरमौर कहे जाने वाले जिला चंबा में दम तोड़ रही खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सुविधाओं को उपलब्ध करवाने का मामला भी उठ सकता है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि अनुराग ठाकुर के पास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहित खेल विभाग का जिम्मा है लेकिन इन दोनों क्षेत्रों में जिला चंबा अभी तक सुविधाओं व विकास के नाम पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाया है।

ऐसे में अनुराग ठाकुर के इस दौरे पर विपक्ष भी अपनी नजरे जमाए रहेगा क्योंकि अनुराग का यह दौरा जिला चंबा को क्या तोहफे देता है। यह आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक मुद्दा बनेगा। अब देखना होगा कि जिला चंबा के भाजपा नेता अनुराग ठाकुर से जिला चंबा को क्या तोहफे दिलाने में कामयाब हो पाते है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *