Chamba News : चुराह के तीन युवक कांगड़ा में धरे, इस काम को अंजाम देने जा रहे थे

Animal smuggling Churah

Animal smuggling Churah : जिला चंबा के चुराह उपमंडल के 3 युवक जिला कांगड़ा में गिरफ्फतार हुए है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम(Animal Cruelty Act) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Kangra News : चुराह घाटी(Churah Valley) में पूर्व में पशु तस्करी जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनकी वजह से हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की चुराह घाटी में इस नये धंधे को लेकर कई बार विवाद की स्थिति पैदा हो चुकी है लेकिन चुराह से पशु तस्करी(animal trafficking) पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है।

जिला कांगड़ा में चुराह के तीन युवकों के धरे जाने से यह आभास होता है।जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा(Kangra) के फतेहपुर के कैहरियां में लोगों ने रात करीब 9 बजे एक ट्राला पकड़ा जिसमें 4 पशुओं को लदा हुआ था। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को गिरफ्तार(Arrested) किया।

ये भी पढ़ें : सलूणी का युवक चरस सहित धरा।

पुलिस थाना(police station) प्रभारी ज्वाली प्रीतम सिंह जरियाल ने बताया कि कैहरियां में लोगों ने शक के आधार पर ट्राला नंबर एचपी-73-3446 को रोका। जांच करने पर उसमें 4 मवेशी लदे हुए पाए।लोगों ने पशुओं को ट्राले से उतारकर अपने कब्जे में लिया और पुलिस को सूचित किया। लोगों ने ट्राला चालक सहित उसमें सवार दो युवकों को भी कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें : चुराह के 3 युवक चरस आरोप में गिरफ्तार।

लोगों ने इस मवेशियों के बारे में उनसे पूछताछ की तो आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाएं। शंका(doubt) होने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस(Police) पूछताछ में आरोपियों की पहचान रमजान, हामिद व शकीन सभी निवासी चुराह के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें : चंबा में सक्रिय वन संपदा तस्करी का भंडाफोड।

Related Posts