×
3:12 am, Friday, 4 April 2025

कांग्रेस हाईकमान के निर्णयों पर जिला चंबा के नेताओं में रोष

मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हंगामेदार रही

चंबा,( विनोद ):  कांग्रेस हाईकमान के निर्णयों पर जिला चंबा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने रोष जताया। मंगलवार को जिला चंबा में आयोजित हुई कांग्रेस पार्टी की जिलास्तरीय बैठक में देखने को मिली।

 

जिला कांग्रेस कमेटी की यह बैठक AICC सचिव व जिला चंबा के पर्यवेक्षक तरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के कुछ निर्णयों पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई तो कुछ वरिष्ठ नेताओं ने हाल ही में पार्टी में की गई नियुक्तियों पर विरोध जताया।

 

ये भी पढ़ें: जिला में कार गिरी चालक की मौत।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए तरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी इस बार के हिमाचल विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें युवाओं को देगी। इस पर बैठक में मौजूद जिला चंबा के वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति दर्ज करवाई।

 

ये भी पढ़ें: लाखों की लकड़ी पकड़ी।

 

कांग्रेस के तेज तर्रार नेता व पूर्व कांग्रेसी विधायक ने इस पर एतराज जताते हुए कहा कि बेहतर होता कि पार्टी टिकट आबंटन को इसका आधार बनाने की बजाए सर्वे को आधार बनाए ताकि पार्टी के जो वरिष्ठ नेता है और जीतने का पूरा दमखम रखते है उनकी अनदेखी न हो सके।

 

ये भी पढ़ें: 1 किलो 90 ग्राम चरस सहित एक पकड़ा।

 

जिला चंबा के ही एक पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से जिला के वरिष्ठ नेताओं व ब्लॉक तथा जिला संगठन से मशवरा किए बगैर पदों पर नियुक्तियां की है वह ठीक नहीं है। इस बात के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के एक अन्य नेता ने भी समर्थन किया और कहां कि बेहतर होता कि जिला के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद इस कार्य को अंजाम देती तो बेहतर होता।

 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि बीते साढ़े तीन वर्षों से जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की सूची तक सार्वजनिक नहीं की गई है। ऐसे में लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा रहा है।

 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता से विमुख होने का कारण यह है कि हमारे नेता सत्ता में आते ही अपने कार्यकर्ताओं को भूल जाते है। पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का खामियाजा पार्टी को सत्ता से बाहर होने के रूप में चुकाना पड़ता है।

 

उन्होंने कहा कि पार्टी को यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि सत्ता के नशे में पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं की हरगिज अनदेखी न करे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व चंबा जिला के पार्टी पर्यवेक्षक तरुण कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में जो पारित हुआ है उसके बारे में इस बैठक में सबको बताया गया है।

 

उन्होंने कहा कि अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया है कि 50 प्रतिशत सीटों पर उन युवाओं को उतारा जाएगा जो कि जीत का मादा रखते है। जहाँ तक आपत्तियों की बात है तो इस बैठक में जिस भी पार्टी नेता व पदाधिकारी ने जो भी बात कही उससे पार्टी हाईकमान को अवगत करवाया जाएगा।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

कांग्रेस हाईकमान के निर्णयों पर जिला चंबा के नेताओं में रोष

Update Time : 06:25:19 pm, Tuesday, 14 June 2022

मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हंगामेदार रही

चंबा,( विनोद ):  कांग्रेस हाईकमान के निर्णयों पर जिला चंबा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने रोष जताया। मंगलवार को जिला चंबा में आयोजित हुई कांग्रेस पार्टी की जिलास्तरीय बैठक में देखने को मिली।

 

जिला कांग्रेस कमेटी की यह बैठक AICC सचिव व जिला चंबा के पर्यवेक्षक तरुण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के कुछ निर्णयों पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई तो कुछ वरिष्ठ नेताओं ने हाल ही में पार्टी में की गई नियुक्तियों पर विरोध जताया।

 

ये भी पढ़ें: जिला में कार गिरी चालक की मौत।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए तरुण कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी इस बार के हिमाचल विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें युवाओं को देगी। इस पर बैठक में मौजूद जिला चंबा के वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति दर्ज करवाई।

 

ये भी पढ़ें: लाखों की लकड़ी पकड़ी।

 

कांग्रेस के तेज तर्रार नेता व पूर्व कांग्रेसी विधायक ने इस पर एतराज जताते हुए कहा कि बेहतर होता कि पार्टी टिकट आबंटन को इसका आधार बनाने की बजाए सर्वे को आधार बनाए ताकि पार्टी के जो वरिष्ठ नेता है और जीतने का पूरा दमखम रखते है उनकी अनदेखी न हो सके।

 

ये भी पढ़ें: 1 किलो 90 ग्राम चरस सहित एक पकड़ा।

 

जिला चंबा के ही एक पूर्व विधायक ने कहा कि पार्टी ने जिस तरह से जिला के वरिष्ठ नेताओं व ब्लॉक तथा जिला संगठन से मशवरा किए बगैर पदों पर नियुक्तियां की है वह ठीक नहीं है। इस बात के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के एक अन्य नेता ने भी समर्थन किया और कहां कि बेहतर होता कि जिला के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद इस कार्य को अंजाम देती तो बेहतर होता।

 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि बीते साढ़े तीन वर्षों से जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की सूची तक सार्वजनिक नहीं की गई है। ऐसे में लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा रहा है।

 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सत्ता से विमुख होने का कारण यह है कि हमारे नेता सत्ता में आते ही अपने कार्यकर्ताओं को भूल जाते है। पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का खामियाजा पार्टी को सत्ता से बाहर होने के रूप में चुकाना पड़ता है।

 

उन्होंने कहा कि पार्टी को यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि सत्ता के नशे में पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं की हरगिज अनदेखी न करे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व चंबा जिला के पार्टी पर्यवेक्षक तरुण कुमार से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन में जो पारित हुआ है उसके बारे में इस बैठक में सबको बताया गया है।

 

उन्होंने कहा कि अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया है कि 50 प्रतिशत सीटों पर उन युवाओं को उतारा जाएगा जो कि जीत का मादा रखते है। जहाँ तक आपत्तियों की बात है तो इस बैठक में जिस भी पार्टी नेता व पदाधिकारी ने जो भी बात कही उससे पार्टी हाईकमान को अवगत करवाया जाएगा।