भय का माहौल: इस घटना ने चंबा शहर को डराया

लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया

चंबा, (विनोद): एक व्यक्ति ने चंबा शहर में रातों रात भय का माहौल पैदा करने का काम किया। उसने एक ही रात में चंबा शहर के विभिन्न मोहल्लों में सड़कों के किनारों पर खड़ी करीब 30 गाड़ियों को अपना निशाना बना कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

उसके इस आतंक पर उस समय विराम लगा जब नगर के मोहल्ला धड़ोग के लोगों ने उसे ऐसा करते हुए रंगे हाथों दबौच कर पुलिस के हवाले किया। लोगों ने सुबह करीब 4 बजे उसे धरा और सदर पुलिस चौकी चंबा पहुंया।

 

उसकी हालत को देखते हुए उक्त व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया जहां चिकित्सक ने जांच करने पर उसे मानसिक रोगी पाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मानसिक रोगी को नींद का इंजेक्शन लगाया गया जिससे वह काबू में आया। उसके घरवालों का पता लगाया गया और उनके साथ पुलिस ने संपर्क करके उन्हें सूचित किया।

 

ये भी पढ़ें: डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने PM पर हमला बोला।

 

घरवालों ने चंबा पहुंच कर बताया कि गुलाम नबी पुत्र इब्राहिम निवासी गांव रेनोड़ा डाकघर राख मानसिक रोगी है और वह उपचाराधीन है। उन्होंने इस संदर्भ में चिकित्सा प्रमाण पेश किए जिन्हें देखने के बाद पुलिस ने मानसिक रोगी को उसके परिजनों के हवाले किया।
जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति राख क्षेत्र का रहने वाला है और मंगलवार की रात को वह अपने घर से भागने में कामयाब हुआ। यह ऊंचे पहाड़ों को पैदल तय करने के बाद साहो क्षेत्र पहुंचा और वहां से चंबा की और रूख किया।

 

उसने प्लयूर से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को नुक्सान पहुंचाना शुरू किया और टीवी अस्पताल चंबा, रामगढ़, जनसाली, बंसीगोपल, चौंतड़ा, सपड़ी, बनगोटू व धड़ोग मोहल्ला में इस काम को अंजाम देते हुए नगर के धड़ोग मोहल्ला पहुंचा।

 

वहां गाड़ियों को नुक्सान पहुंचाने की आवाजे सुनकर मोहल्ला के कुछ लोग बाहर घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति वहां खड़ी गाड़ियों को नुक्सान पहुंचा रहा था। उन्होंने उसे ऐसा करने से रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रूका।
उन्होंने तुरंत उसे दबोच लिया और उसे पुलिस सदर चौकी चंबा पहुंचाया। पुलिस ने इस पूरे मामले को बेहद सूझबूझ के साथ अंजाम तक पहुंचाया। बुधवार सुबह जब शहर के विभिन्न मोहल्लों में खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त पाकर लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया।

 

इस कारण गाड़ियों के मालिकों ने पुलिस चौकी चंबा का रुख किया लेकिन वहां पहुंचने पर जब पुलिस ने पूरे मामले के बारे में जानकारी दी तो वे उल्टे पांव वापिस लौट गए। मामले की पुष्टि सदर पुलिस थाना प्रभारी शकीनी कपूर ने की। उन्होंने बताया कि उक्त मानसिक रोगी की हालत को देखते हुए उसे उसके घरवालों के सुपुर्द कर दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *