अमृतसर व चंबा शहर का युवक चिट्टा आरोप में धरे,बाईक टूल किट में छिपाकर ले जा रहे थे

चंबा, (विनोद): हिमाचल के चंबा में चंबा में 2 बाइक सवार चिट्टा संग धरे गए है। चंबा पुलिस के एसआईयू सैल को यह कामयाबी मिली। इस मामले में नशे का कारोबार के संदर्भ में चंबा-अमृतसर कनैक्शन के सामने आने की संभावना है क्योंकि पकड़े गए आरोपियों में एक चंबा शहर का तो दूसरा अमृतसर कर रहने वाला है। पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि चंबा डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने की। उन्होंने बताया कि चिट्टा आरोपी अदालत में पेश किया जाएंगे।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को चंबा पुलिस के एसआईयू ने पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर तत्वानी के पास नाका लगाया था। एक एप्लाइड फॉर मोटरसाइकिल(Motorcycle) चंबा शहर की तरफ आया। शंका होने पर पुलिस दल ने उसे रोका।पूछताछ के दौरान बाइक चालक बुरी तरह से घबरा गया। उसकी संदिग्ध हरकतों को भांपते हुए पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल टूल किट से 5. 17 ग्राम चिट्टा निकला

 

ये भी पढ़ें: रावी में बोलेरो गिरी, दो की मौत।

 

पुलिस ने चिट्टे को कब्जे लेकर आरोपियों से पूछताछ की तो 44 वर्षीय व्यक्ति की पहचान दिलबाग सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी अमरकोट अमृतसर पंजाब तो 23 वर्षीय युवक की पहचान गोपाल कुमार पुत्र हरिसिंह निवासी मोहल्ला मुगला शहर चंबा जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर किया।
ये भी पढ़ें: कार खाई में गिरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।