अर्ल्ट जारी करने के साथ जिला की सीमाओं पर लंबी दूरी की गश्त तेज
चंबा, 14 अक्तूबर (विनोद): मंडी संसदीय उपचुनाव व जम्मू में घटी आतंकी घटना को मद्देनजर रखते हुए चंबा पुलिस ने सीमांत क्षेत्र पर अर्ल्ट जारी कर दिया है। जम्मू के साथ सटी सीमा पर तैनात पुलिस बल को विशेष सर्तकता बनाए रखने के आदेश जारी कर दिए है। साथ ही पंजाब के साथ सटी जिला चंबा की सीमा पर लंबी दूरी की गश्त शुरू हो गई है। जिला चंबा में कोई भी शरारती तत्व अपने नापाक मनसूबे में कामयाब न हो सके। इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए चंबा जिला पुलिस ने यह प्रभावी कदम उठाए है।
वीरवार को DSP चंबा अभिमन्यु वर्मा ने जिला मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल की शांत वादियों में कोई भी किसी प्रकार की अशांति न फैला सके इसके लिए आतंकवाद गस्त पड़ोसी राज्य जम्मू के साथ सटी हिमाचल की सीमा के प्रवेश मार्ग संसारीनाला, सेवा पुल, खुंडीमराल पर तैनात पुलिस बल को विशेष सर्त्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए है।
पंजाब के साथ सटे जिला चंबा के प्रवेश द्वारा कहे जाने वाले तुन्नुहट्टी बैरियर पर तैनात पुलिस जवानाें को पंजाब से आने वाले प्रत्येक वाहन की सघंता के साथ जांचने के आदेश जारी किए गए है तो साथ ही कोई भी व्यक्ति अगर पुलिस को संदेशजनक लगता है तो उससे पूछताछ करने के साथ-साथ उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करने को कहा गया है।
DSP चंबा ने कहा कि चूंकि इन दिनों प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र की उपचुनाव प्रक्रिया भी चली हुई है और इस संसदीय क्षेत्र के दायरे में जिला चंबा का भरमौर विधानसभा क्षेत्र भी आता है। ऐसे में इस उपचुनाव में भी कोई किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न कर सके इसके लिए भी पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तो साथ ही केंद्रीय पुलिस बल crpf तैनाती के लिए भी केंद्र से मांग की गई है।