Alert Holi Road Closed : भरमौर-खड़ामुख-होली मार्ग डल्ली के पास करीब 30 मीटर धंसी।जिला चंबा की उप तहसील होली के लोगों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही। इस वजह से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ गई है।
चंबा, ( विनोद ): पिछले एक महीने से अधिक समय से झिरडू मोड़ के समीप चंबा-भरमौर-होली मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद पड़ा हुआ है। इस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो अब भरमौर क्षेत्र में खड़ामुख-होली मार्ग पर डल्ली के निकट भूस्खलन(landslide) की जद में आकर सड़क का 30 मीटर भाग धंस गया।
हालांकि इस सड़क भाग से छोटे वाहनों का गुजारा जाना संभव है लेकिन बड़े वाहनों को नहीं गुजारा जा सकता है। सड़क धंसने से बिजली बोर्ड की 11 केवी बिजली लाइन(power line) चपेट में आ गई जिस वजह से क्षेत्र के 9 बिजली ट्रांसफार्मर(Transformer) बंद पड़ गए है।
ये भी पढ़ें : चुराह के इस कांग्रेसी नेता ने भाजपा पर हमला बोला।
बिजली लाइन टूटने की वजह से दर्जनों गांवों में अंधेरा(Darkness) पसर गया है। ऐसे माना जा रहा है कि सड़क धंसने की वजह सड़क से नीचे बिजली टावर का निर्माण कार्य रहा। इस बिजली टावर निर्माण कार्य को अंजाम देने वाली एजेंसी ने सड़क सुरक्षा(road safety) को नजरअंदाज किया। जिस वजह से सड़क को क्षति पहुंची।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में शर्मशार करने वाला मामला दर्ज।
गौरतलब है कि खड़ामुख-होली मार्ग(Khadramukh-Holi route) झिरडू मोड़ के समीप एक माह से अधिक समय से बंद पड़ा हुआ है। लगातार हो रहे भूस्खलन से यहां अब तक पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बन पाया है। इस कारण होली क्षेत्र के लोगों को भारी नामसिक व अर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही। लोग वाया सियूंर पुल से होकर होली छोटे वाहनों की मदद से होली पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें : 13 दिनों बाद लापता वाहन चालक का शव यहां मिला।