Chamba News : सलूणी क्षेत्र में गौशाला में छिपाई 46 पेटी शराब पकड़ी

Alcohol Recovery case chamba

Alcohol Recovery case chamba : जिला चंबा में अवैध शराब का धंधा पर लगाम कसने को पुलिस(POLICE) व आबकारी एवं कराधान विभाग मुस्तैदी दिखा रहा है। जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में एक गौशाला में छिपाकर रखी 46 शराब की पेटियां बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में शराब के ठेकों की बिक्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद जगह-जगह पर छिपा कर रखी अवैध शराब को पकड़ने के लिए पुलिस व आबकारी एवं कराधान(excise and taxation) विभाग ने कमर कस ली है। यही वजह है कि दोनों विभाग गुप्त सूचना मिलने के आधार पर दबिश देकर अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस व आबकारी एवं कराधान विभाग को गुप्त सूचना( information) मिली कि सलूणी उपमंडल के गांव साली-डिडोरी में एक व्यक्ति ने गौशाला(cowshed) में अवैध शराब का जखीरा(wine cellar) जमा किया हुआ है। मयंक शर्मा डीएसपी (प्रोबेशनर) की अगुवाई में उक्त गौशाला में दबिश(raid) दी गई। मौके पर 46 पेटी शराब बरामद(Alcohol Recovery) हुई।

गौशाला मालिक किशोरी लाल से इस शराब का जखीरा बारे पूछताछ करके दस्तावेज पेश करने को कहा तो वह मौके पर ऐसे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। नतीजतन आबकारी एवं कराधान विभाग की मौजूदगी में पुलिस ने शराब कब्जे में ली और आरोपी के खिलाफ आबकारी एवं कराधान नियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में वर्ल्ड हेरिटेज डे की धूम।

गौरतलब है कि इस बार नये वित्तीय वर्ष में जिला चंबा में शराब ठेका एक ही ठेकेदार को मिला है। ऐसे में मार्च माह के अंत में शराब के कई ठेकेदारों ने अपना पूरा शराब का कोटा उठा कर उसे जैसे-तैसे ठिकाने पर लगाया। सस्ती शराब(cheap liquor) खरीदारी के चक्कर में कई लोगों ने बड़े पैमाने पर शराब को अवैध रूप से डंप कर लिया।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा।

चूंकि अब नया ठेकेदार जिला के शराब(Liquor) की बिक्री को अंजाम दे रहा है ऐसे में जिला चंबा में जगह-जगह पर अवैध रूप से डंप शराब के जखीरे पकड़े जाने के मामले सामने आने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में जिन लोगों ने सस्ती शराब खरीदने के चक्कर में अवैध रूप से शराब को भारी मात्रा में खरीदा हुआ है उनमें चिंता की स्थिति बनी हुई है। 

ये भी पढ़ें : कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल हुआ।