नशे के खिलाफ बनीखेत के लोग एकजुट हुए

कई युवाओं की जानें जाने की वजह से नशे के खिलाफ यह निर्णय लिया

बनीखेत, 2 अक्तूबर (मुकेश कुमार गोल्डी): नशे के खिलाफ बनीखेत के लोगों ने हल्ला बोलने का निर्णय लिया है। इसी के चलते लोक निर्माण विभाग के स्थानीय विश्राम गृह में उन्होंने इस विषय को लेकर एक बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता SDPO डल्हौजी विशाल वर्मा ने की।
बनीखेत में बढ़ते नशे को लेकर बैठक आयोजित हुई।

नशे के खिलाफ बनीखेत के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में भाग लेते स्थानीय लोग।

बैठक का एकमात्र उद्देश्य युवा पीढ़ी काे नशे की गिरफ्त में फंसने से रोकने और गैरकानूनी ढंग से नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करते हुए उन पर शिकंजा सकना रहा। काबिले गौर है पिछले कुछ समय से बनीखेत व इसके आसपास के क्षेत्र में कई युवाओं ने नशे के जान में फंसकर अपनी जाने गवाई हैं। तो कुछ युवा थोड़े समय में वगैर मेहनत किए धनवान बनने की जाच में नशे के कारेाबार में कूद कर अब सलाखों के पीछे अपना युवा काल बर्वाद कर रहें है।
नशे के खिलाफ चंबा जिला पुलिस ने जो असरदार अभियान छेड़ रखा है उसके चलते ही आए दिन नशे के कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। इसके बावजूद भी नशे के कारोबार को अंजाम देने वाले तस्करों के हौसले पस्त नहीं हुए है। वे आए दिन नए-नए हथकंडे अपनाते हुए अपने नशे के कारोबार को फैलाने में जुटे हुए है। इन सब बातों के मद्देनजर रखते हुए ही बनीखेत के लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए नशे के खिलाफ एक अभियान छेड़ने का निर्णय लिया है।
उन्होंने इसके साथ ही नशे के कारोबारियों को साफतौर पर यह संदेश देने का काम किया है कि अब बनीखेत में नशे के अवैध कारोबार को अंजाम देने वालों पर उनकी पैनी नजर रहेगी तो साथ ही वें पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नशे के सौदागरों के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय ले चुके हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए SDPO डल्हौजी विशाल वर्मा ने बनीखेत वासियों को यह विश्वास दिलाया कि अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है तो साथ ही अब स्थानीय लाेगों का साथ मिलने से पुलिस की सफलता की रफ्तार और तेजी पकड़ेगी।
उन्होंने कहा कि जिस किसी को किसी अवैध नशे के कारोबार या फिर उसे अंजाम देने वाले के बारे में पता चलता है तो वह अपनी इस जानकारी को पुलिस के साथ अवश्य बांटे ताकि पुलिस इस दिशा में सफलतापूर्वक कार्रवाई को अंजाम दे सके। बैठक में बनीखेत पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों सहित अन्य लोग शामिल रहे।

ये भी पढ़ें-  चिट्टे की खेप लेकर चंबा आए दो युवक धरे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *