8 सांस्कृतिक संध्याओं में इतनी होंगी बॉलीवुड-पंजाबी व हिमाचल नाईट
अबकी बार जुलाई में ही समाप्त हो जाएगा यह ऐतिहासिक मेला
चंबा,( विनोद कुमार ): 2 वर्षों के बाद ऐतिहासिक मिंजर मेला आयोजित हो रहा है और इस बार पंजाबी-बॉलीवुड के गायक धमाल मचाएंगे। शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा में मिंजर मेला आयोजन को लेकर हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज की अगुवाई में आयोजित जनरल हाउस की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
8 दिवसीय इस मेले की दो सांस्कृतिक संध्या बालीबुड, तीन पंजाबी व तीन हिमाचली नाइट आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्याओं के समय अवधि को रात 10 बजे से बढ़ाकर 12 बजे करने का एक प्रस्वात सरकार को भेजा जाएगा।
बैठक में सदर विधायक चंबा पवन नैयर, उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा, जिला परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम कुमार व नगर परिषद अध्यक्ष चंबा नीलम नैयर उपायुक्त चंबा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित चंबा के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें और उन्होंने इस मेले के सफल आयोजन को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए।
ऐतिहासिक मिंजर मेला के माध्यम से पहली बार जिला के युवाओं को भारतीय सेना की सेवाओं व भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के लिए एक प्रदर्शनी स्टॉल लगाने का सुझाव दिया गया। तो साथ ही चौगान के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गई। इस पर उपायुक्त ने कहा कि डल्हौजी स्थित सेना के अधिकारी के साथ इस बारे में बात करके यह प्रयास किया जाएगा कि पहली बार मिंजर में इस प्रकार का स्टॉल लगाया जाएगा।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि कोविड की वजह से बीते दो सालों में इस मेले का आयोजन महज औपचारिकता के तौर पर ही किया गया लेकिन इस बार इस मेले की भव्यता को बरकरार रखते हुए और भी बढ़े स्तर पर इसका आयोजन करने का फैसला लिया गया।
हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि वर्षों से आयोजित हो रहा यह प्राचीन मेला बीते कुछ वर्षों में अपने स्तर से नीचे गिरा है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होगा। अबकी बार बालीवुड व पंजाब के मशहूर गायकों को बुलाया जाएगा इसके लिए किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
बैठक में शामिल भाजपा के पदाधिकारी महाराज सिंह बडियाल ने सुझाव दिया कि जो हिमाचल व फिल्मी अथवा पंजाबी गायक मिंजर मेला में कार्यक्रम पेश कर चुके हैं उन्हें हरगिज रिपीट न किया जाए। इस पर मिंजर मेला आयोजन समिति अध्यक्ष एवं उपायुक्त चंबा ने कहा कि इस बार किसी भी बड़े कलाकार को रिपीट नहीं किया जाएगा।
बैठक में मिंजर मेला के दौरान ऐतिहासिक चंबा चौगान को होने वाले नुक्सान को ध्यान में रखते हुए मेला समाप्त होने के बाद तुरंत चौगान के सौंदर्यीकरण को अंजाम देने की बात कही। इस पर उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने बताया कि चंबा के सौंदर्यकरण को लेकर 15 करोड़ रुपए प्राप्त हुए है इसमें माध्यम से चौगान के सौंदर्यीकरण को अंजाम दिया जाएगा।
बैठक में मेले के सफल आयोजन को लेकर गठित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के आयोजन को लेकर गठित होने वाली उप समितियों के वजूद को लेकर भी सवाल किया गया। बैठक में मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि उप समितियों की बैठक में जो निर्णय लिए जाते हैं उन्हें लागू करने की बजाए अंतिम समय में कुछ और ही आयोजन आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में उप समितियों के वजूद को लेकर सवाल पैदा हो जाता है। इस पर डॉ.हंसराज ने कहा कि इस बार ऐसा कुछ नहीं होने दिया जाएगा।
इस संदर्भ में आए सुझाव पर उपायुक्त चंबा ने कहा कि इस सुझाव को अमलीजामा पहनाने के लिए डल्हौजी स्थित सेना के अधिकारी के साथ इस बारे में बात करके यह प्रयास किया जाएगा कि पहली बार मिंजर में इस प्रकार का स्टॉल लगाया जाएगा।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के संदेश पर आधारित भी कोई आयोजन किया जाएगा। यही नहीं मिंजर मेला के दौरान जिला की प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में मिंजर का ध्वज फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन में हरगिज पैसे की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।