×
10:54 am, Thursday, 3 April 2025

नकरोड़ में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 3 दिनों के लिए थमी, अब इस दिन चलेगा लोनिवि का पिला पंजा

चंबा, ( विनोद ):  उपमंडल चुराह के नकरोड़ में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 3 दिनों थम गई है। दुकानदारों के आग्रह पर लोक निर्माण विभाग ने अपनी कार्रवाई को रोक दिया है और अब 28 नवंबर के बाद पिला पंजा कार्रवाई करेगा। लोक निर्माण विभाग के इस नर्म रवैये ने प्रभावित होने वाले दुकानदारों को बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया है।

 

 वीरवार को लोक निर्मााण विभाग चंबा-तीसा-अलवास सड़क मार्ग पर नकरोड़ के पास अवैध रूप से बनी 94 दुकानों को हटाने के लिए 2 जेसीबी व एक टिप्पर को लेकर पहुंच गया। विभाग के इस कड़े रुख को देखते हुए कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया था लेकिन बाद में बातचीत का दौर शुरू हुआ जिसके चलते स्थिति सामान्य हो गई।

लोक निर्माण विभाग की इस कार्यवाही में किसी प्रकार की बाधा पैदा न हो तथा कानून व्यवस्था बरकरार रहे इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए तहसीलदार सलूणी पवन ठाकुर व पुलिस थाना तीसा के एसएचओ पूरे दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: घर वाले घर में थे और लाखों के गहने चोरी।

 

मशीनों को देखकर दुकानदारों के होश फाख्ता हो गए और उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया कि चूंकि उनकी दुकानों में सामान बहुत अधिक है जिसके चलते उन्हें अपना सामान निकालने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए।

लोक निर्माण विभाग के उपमंडल नकरोड़ के एसडीओ शैलेश राणा ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए 28 नवंबर तक दुकानों को खाली करने का अंतिम समय दिया। एसडीओ नकरोड़ शैलेश राणा ने बताया कि उनके उपमंडल के दायरे में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर करीब 144 दुकानों को अवैध रूप से बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा का युवक चरस सहित धरा।

 

अकेले नकरोड़ में ही 94 तो शेष कॉलोनी मोड़ व शिकारी मोड़ पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि चिन्हित अवैध दुकानों का निर्माण करने वाले दुकानदार स्वयं ही अपनी दुकानों के भीतर से सामान उठाने में जुट गए है और उम्मीद है कि 28 नवंबर तक वे सभी अपने  सामान को हटा लेंगे।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

नकरोड़ में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 3 दिनों के लिए थमी, अब इस दिन चलेगा लोनिवि का पिला पंजा

Update Time : 09:15:30 am, Friday, 25 November 2022
चंबा, ( विनोद ):  उपमंडल चुराह के नकरोड़ में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही 3 दिनों थम गई है। दुकानदारों के आग्रह पर लोक निर्माण विभाग ने अपनी कार्रवाई को रोक दिया है और अब 28 नवंबर के बाद पिला पंजा कार्रवाई करेगा। लोक निर्माण विभाग के इस नर्म रवैये ने प्रभावित होने वाले दुकानदारों को बड़ी राहत पहुंचाने का काम किया है।

 

 वीरवार को लोक निर्मााण विभाग चंबा-तीसा-अलवास सड़क मार्ग पर नकरोड़ के पास अवैध रूप से बनी 94 दुकानों को हटाने के लिए 2 जेसीबी व एक टिप्पर को लेकर पहुंच गया। विभाग के इस कड़े रुख को देखते हुए कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया था लेकिन बाद में बातचीत का दौर शुरू हुआ जिसके चलते स्थिति सामान्य हो गई।

लोक निर्माण विभाग की इस कार्यवाही में किसी प्रकार की बाधा पैदा न हो तथा कानून व्यवस्था बरकरार रहे इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए तहसीलदार सलूणी पवन ठाकुर व पुलिस थाना तीसा के एसएचओ पूरे दलबल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: घर वाले घर में थे और लाखों के गहने चोरी।

 

मशीनों को देखकर दुकानदारों के होश फाख्ता हो गए और उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया कि चूंकि उनकी दुकानों में सामान बहुत अधिक है जिसके चलते उन्हें अपना सामान निकालने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए।

लोक निर्माण विभाग के उपमंडल नकरोड़ के एसडीओ शैलेश राणा ने लोगों की भावनाओं को देखते हुए 28 नवंबर तक दुकानों को खाली करने का अंतिम समय दिया। एसडीओ नकरोड़ शैलेश राणा ने बताया कि उनके उपमंडल के दायरे में लोक निर्माण विभाग की भूमि पर करीब 144 दुकानों को अवैध रूप से बनाया गया है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा का युवक चरस सहित धरा।

 

अकेले नकरोड़ में ही 94 तो शेष कॉलोनी मोड़ व शिकारी मोड़ पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि चिन्हित अवैध दुकानों का निर्माण करने वाले दुकानदार स्वयं ही अपनी दुकानों के भीतर से सामान उठाने में जुट गए है और उम्मीद है कि 28 नवंबर तक वे सभी अपने  सामान को हटा लेंगे।