हादसा: 1 व्यक्ति की पत्थर लगने से मौत

चंद रोज पहले साले की हुई थी मौत उसकी पूजा करते हुए घटी घटना

तीसा, (ब्यूरो): जिला चंबा में 1 व्यक्ति की पत्थर लगने से मौत हो गई। घटना रविवार की सुबह चुराह उपमंडल में घटी। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव कब्जे में लिया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की
जानकारी के अनुसार जेबीटी अध्यापक रूप सिंह पुत्र जयदयाल निवासी लौहारोक पंचायत खजुआ तहसील चुराह रविवार को अपने रिश्तेदारों के साथ अपने साले की मौत से संबन्धित पूजा करने की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए भढकवास के पास गया हुआ था। वहां मौके पर मौजूद उसके रिश्तेदारों ने उसे ऊपर चढ़ने से मना किया लेकिन वह नहीं माना और ऊपर चढ़ गया।
इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता ऊपर पहाड़ से एक पत्थर लुढ़कता हुआ आया और सीधे उसे जा लगा। इस घटना के वह इस कदर घायल हुआ कि मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। यह घटना रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे घटी। जैसे ही इस घटना के बारे में पुलिस थाना तीसा को सूचना मिली तो तुरंत घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंची और अध्यापक को तीसा अस्पताल पहुंचा।

अस्पताल में डयूटी पर तैनात अध्यापक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना तीसा के प्रभारी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि शव का तीसा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई।
ये भी पढ़े…………..
. रविवार को जिला चंबा में यहां 8 किलो से अधिक चरस सहित धरा गया एक व्यक्ति।
. जिला चंबा का युवक इस जिला में 1 किलो से अधिक चरस सहित पकड़ा गया।