ABVP का दावा तेलका कॉलेज को जल्द प्राध्यापक नसीब होंगे

संगठन के जिला संयोजक स्नेह शर्मा ने कहा विद्यार्थी चुनावी राजनीतिक एजेंडे का शिकार न बने

चंबा, ( रेखा शर्मा ): आरएसएस से संबन्धित छात्र संगठन ABVP ने यह दावा किया है कि तेलका कॉलेज को जल्द प्राध्यापक नसीब होंगे। इस छात्र संगठन ने कहा कि जल्द ही सरकार इस कॉलेज के लिए स्थाई तौर पर प्राध्यापकों की नियुक्त करने जा रही है।

 

एबीवीपी के जिला संयोजक स्नेह शर्मा ने जारी अपने ब्यान में कहा कि अध्यापकों की मांगों को लेकर विद्यार्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तथा विद्यार्थियों का यह अधिकार भी है परंतु विद्यार्थियों के कंधे पर अपना राजनीतिक एजेंडा सेट करने वाली कांग्रेस, राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि राजनैतिक रसूख वाले प्राध्यापक इस तेलका कॉलेज से अपना तबादला अपने घर के नजदीक वाले कॉलेज में करवा लेते हैं लेकिन इस कॉलेज की कोई सुध नहीं ली जाती है। उन्होंने कहा कि यही नहीं इस कॉलेज में छात्रों से पेपर चेक करवाने का जब विद्यार्थी परिषद ने खुलासा किया तो उस मामले पर कांग्रेस राजनीति करके विद्यार्थी परिषद की छवि को खराब करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: चुराह इस क्षेत्र में छाया।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस बात को हरगिज न भूले कि वर्ष 2017 से इस महाविद्यालय की स्थापना हुई है तब से एबीवीपी विद्यार्थियों के हक की आवाज को उठाता आया है। उन्होंने कहा कि तेलका कॉलेज में चल रही प्राध्यापकों की कमी को लेकर हिमाचल कुलपति व शिक्षा मंत्री के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से मामला उठाया गया है।
ये भी पढ़ें: जिला के अधिकारी को नोटिस जारी।

 

सरकार व प्रशासन की तरफ से यह आश्वासन प्राप्त हुआ है कि जल्द ही इस कॉलेज के रिक्त पड़े प्राध्यापकों के पदों को भर दिया जाएगा। स्नेह शर्मा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह चुनावी राजनीतिक एजेंडे का शिकार न बने। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हितों को सुरक्षित बनाने के लिए सक्रिय रहा है और जल्द ही इस मामले में भी इसकी सक्रियता का इस कॉलेज को लाभ मिलने वाला है।