राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को आम आदमी पार्टी ने भेजा पत्र, डल्हौजी में ncb केंद्र खोलने की मांग

चंबा, ( रेखा शर्मा ): राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को आम आदमी पार्टी ने भेजा पत्र और डल्हौजी में शीघ्र ncb केंद्र खोलने की मांग की है। आप पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने डल्हौजी के युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की इस पत्र में बात कही है।

 

सरीन ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा के डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं में तेजी से नशे का प्रचलन बढ़ रहा है। स्थिति इस कदर खराब होती जा रही है कि नशे के सौदागर बेधड़ अपना काला कारोबार जमाए हुए है। क्षेत्र में फैला नशे का यह जाल किसी दानव से कम नहीं है। हर दिन यह यहां के युवाओं को अपनी आगोश में ले रहा है। इस कारण आने वाले दिनों में हालत बेहद खराब होंगे।
राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को आम आदमी पार्टी ने भेजा पत्र, डल्हौजी में ncb केंद्र खोलने की मांग

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन

डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र पंजाब के साथ सटा हुआ है जिस वजह से पंजाब से नशे की खेप यहां पहुंच रही। समय रहते केंद्र व हिमाचल सरकार को गंभीरता दिखानी होगी ताकि बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। क्षेत्र में फेले नशे के जाल को तोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने अपने 5 पन्राें वाले राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखकर इस दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।

 

 

ये भी पढ़ें: जिसके लिए लाठियां खाई आखिर उसके पूरा होने की बारी आई।

 

आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में दिन प्रतिदिन युवा  नशे की गिरफ्त में फंस रहें हैं। क्षेत्र के चरस व चिट्टा नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश का मेक्सिको के नाम से जाना जाएगा।

 

 

ये भी पढ़ें: डयूटी पर जा रहे कर्मचारी की मौत।

 

सरीन ने बताया की पत्र की प्रतियां माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, एनसीबी महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान, हिमाचल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर व हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भी भेजी गई हैं। सरीन ने कहा कि बढ़ते नशे के चलन की रोकथाम हेतु बनीखेत में एनसीबी संस्थान स्थापना अथवा क्षेत्र में एन सी बी की गतिविधियों को तेज करने के निर्देश जारी किए जाए।

 

ये भी पढ़ें: गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हुई एक की जान गई।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *