774 ग्राम चरस सहित एक युवक धरा
-
Chamba Ki Awaj
- Update Time : 01:30:37 pm, Sunday, 20 February 2022
- 24
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सदर पुलिस थाना चंबा का एक दल पुखरी-चंबा मार्ग पर रात्रि गश्त पर था। गश्त के दौरान जब यह दल इंड नाला के पास पहुंचा तो सामने से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था।
उक्त व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस टीम को अपने सामने पाया तो उसने अपने पास मौजूद बैग को तुरंत अपने हाथों से सड़क की एक तरफ फेंक दिया और मौके से भागने का प्रयास किया। उसकी इस हरकत को देखते हुए पुलिस दल का शंका हुई और उसने तुरंत उक्त युवक को दबौचा।
Tag :
Popular Post