×
2:15 am, Friday, 4 April 2025

774 ग्राम चरस सहित एक युवक धरा

आरोपी युवक जिला चंबा के इस क्षेत्र का रहने वाला

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में 774 ग्राम चरस सहित एक युवक धरा गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ सदर चंबा सकीनी कपूर ने बताया कि गिरफ्तार युवक को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सदर पुलिस थाना चंबा का एक दल पुखरी-चंबा मार्ग पर रात्रि गश्त पर था। गश्त के दौरान जब यह दल इंड नाला के पास पहुंचा तो सामने से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था।
ये भी पढ़ें……… 24 घंटे चरस सहित चार धरे।
उक्त व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस टीम को अपने सामने पाया तो उसने अपने पास मौजूद बैग को तुरंत अपने हाथों से सड़क की एक तरफ फेंक दिया और मौके से भागने का प्रयास किया। उसकी इस हरकत को देखते हुए पुलिस दल का शंका हुई और उसने तुरंत उक्त युवक को दबौचा।
ये भी पढ़ें……… पिकअप दुर्घटना में दो लोगों की जान गई।
पुलिस ने उसके द्वारा फेंके गए बैग को अपने कब्जे में लिया और उसकी जांच की तो बैग के भीतर से पुलिस को 774 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मुसद्दी पुत्र लेहणू निवासी गांव सलेला डाकघर देहरोग तहसील चुराह के रूप में बताई।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच का जिम्मा एएसआई विकास अरोड़ा को सौंपा गया है। आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। 
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

774 ग्राम चरस सहित एक युवक धरा

Update Time : 01:30:37 pm, Sunday, 20 February 2022

आरोपी युवक जिला चंबा के इस क्षेत्र का रहने वाला

चंबा, (विनोद): जिला चंबा में 774 ग्राम चरस सहित एक युवक धरा गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसएचओ सदर चंबा सकीनी कपूर ने बताया कि गिरफ्तार युवक को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सदर पुलिस थाना चंबा का एक दल पुखरी-चंबा मार्ग पर रात्रि गश्त पर था। गश्त के दौरान जब यह दल इंड नाला के पास पहुंचा तो सामने से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था।
ये भी पढ़ें……… 24 घंटे चरस सहित चार धरे।
उक्त व्यक्ति ने जैसे ही पुलिस टीम को अपने सामने पाया तो उसने अपने पास मौजूद बैग को तुरंत अपने हाथों से सड़क की एक तरफ फेंक दिया और मौके से भागने का प्रयास किया। उसकी इस हरकत को देखते हुए पुलिस दल का शंका हुई और उसने तुरंत उक्त युवक को दबौचा।
ये भी पढ़ें……… पिकअप दुर्घटना में दो लोगों की जान गई।
पुलिस ने उसके द्वारा फेंके गए बैग को अपने कब्जे में लिया और उसकी जांच की तो बैग के भीतर से पुलिस को 774 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मुसद्दी पुत्र लेहणू निवासी गांव सलेला डाकघर देहरोग तहसील चुराह के रूप में बताई।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच का जिम्मा एएसआई विकास अरोड़ा को सौंपा गया है। आरोपी को रविवार अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।