मिंजर मेला शुरू होने से चंद घंटों पहले 2 युवक चिट्टा संग पकड़े

चंबा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी

चंबा, (विनोद): मिंजर मेला शुरू होने से चंद घंटे पहले नशे का व्यापार करने के उद्देश्य से आए 2 युवकों को चिट्टा के साथ हिमाचल की मुस्तैद चंबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में ndps act के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की पुष्टि सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने की है।

जानकारी अनुसार पुलिस के पास सूचना थी कि ऐतिहासिक मिंजर मेला में नशे के व्यापारी अपने व्यापार को फैलाने की योजना बनाए हुए है। इस पर चंबा पुलिस ने सतर्कता को बढ़ाते हुए रात्री गश्त तेज कर दी थी।

यही वजह रही कि शनिवार की आधी रात करीब पौने दो बजे शीतला पुल के पास सदर पुलिस थाना चंबा का एक दल गश्त पर थी तो उसने शीतला पुल पर 2 युवकों को बैठा हुआ पाया।

पुलिस जब उक्त युवकों के करीब गई तो उक्त युवकों ने अपने हाथ में मौजूद एक लाईटर व पॉलीथिन का लिफाफा दूर फैंक दिया। उनकी इस हरकत को देखते हुए पुलिस को शंका हुई जिसके चलते उसने फेंकी गई वस्तुओं को अपने कब्जे में लिया।

 

पुलिस ने जब जांच की तो पॉलीथीन के भीतर से चिट्टा/ हेरोइन पाई गई। उक्त नशीली वस्तु का जो वजन किया गया तो वह 7.55 ग्राम निकली। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर दोनों युवकों से पूछताछ की।

 

आरोपी युवकों ने अपनी पहचान विजय सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह हाऊस नंबर 746 नजदीक क्वालिटी चौक शिमलापुरी लुधियाना पंजाब व मनोज कुमार पुत्र नंद लाल निवासी दशमेश एवेन्यू गली नंबर-17 मंदिर वाला बाजार अमृतसर पंजाब के रूप में बताई।

 

चंबा पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस सदर थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों को आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

मिंजर मेला के शुभारंभ से चंद घंटे पहले चंबा पुलिस को मिली इस सफलता से इस बात का आभास होता है कि मेले के दौरान अपने नशे का कारोबार चमकाने के मंसूबों को तैयार किए हुए नशे के व्यापारियों को हरगिज सफलता नहीं मिलने वाली है क्योंकि जिला चंबा की पुलिस उनसे निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *