Exclusive : Review Meeting Chamba MLA Calls for speed up

चंबा विधायक नीरज नैयर ने समीक्षा बैठक में कड़े तेवर दिखाए, pwd को निर्देश दिए

HAPPY DIWALI Review Meeting Chamba MLA : पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत चंबा विधानसभा क्षेत्र में बन रही सड़कें जल्द से जल्द लोगों के लिए लाभादायक साबित हो इसलिए PWD युद्धस्तर पर इन्हें अंजाम दे। चंबा विधायक नीरज नैयर ने यह निर्देश दिए। चंबा, 28 अक्तूबर : चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के साथ समीक्षा बैठक की अगुवाई करते हुए यह बात कही। विधायक ने कहा कि सड़क व बस सेवा को तरस रहे गांवों को यह सुविधाएं मुहैया करवा उनकी प्राथमिकता है। HAPPY DIWALI लोक निर्माण मंडल चंबा में आयोजित समीक्षा बैठक में विभाग ने विधायक को बताया कि वर्तमान में पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत कुछ सड़कों का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। बीती बरसात की वजह से ऐसी सड़कों में जो 10 प्रतिशत कार्य शेष बचा हुआ है उसे जल्द पूरा किया जाएगा। कांग्रेस विधायक नीरज नैयर ने विभाग को निर्देश दिए कि ऐसी सभी सड़कों के शेष बचे हुए कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा करवाए। साथ ही यह भी...

Continue reading

Cabinet Minister took review meeting in Pangi

Himachal News : हिमाचल कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने पांगी में कड़े निर्देश दिए

review meeting in Pangi : हिमाचल कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी पांगी दौरे पर है। पांगी घाटी के विकास की समीक्षा की तो साथ ही किलाड़ में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।  पांगी, ( विनोद ) : कैबिनेट मंत्री ने घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की कार्य प्रगति संबंधी समीक्षा करते हुए आवश्यक विषय निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा(MANREGA) के कार्यों को जारी रखने के निर्देश देते हुए विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देने की बात कही। जनजातीय मंत्री(Tribal Minister) ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यो में आने वाली मुश्किलों को सुना व इस बारे उन्हें महत्वपूर्ण निर्देश दिए। किलाड़ में लोकल एरिया डेवलपमेंट(Local Area Development) कमेटी से संबंधित एक अन्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए जगत सिंह नेगी ने डुगर जल विद्युत परियोजना(Dugar Hydroelectric Project) (एन एच पी सी) से प्रभावित होने वाली पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र के प्रभावितों की समस्याओं बारे भी चर्चा की। इस दौरान जनजातीय मंत्री ने बताया कि जल विद्युत परियोजना( hydro power project ) लगाने वाली कंपनी की...

Continue reading

हिमाचल प्रदेश विधानसभा की सामान्य विकास समिति 24 नवंबर को चंबा, इस काम को देगी अंजाम

हिमाचल विधानसभा सामान्य विकास समिति हिमाचल के विभिन्न जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरे पर है। हिमाचल का आकांक्षी जिला चंबा में 24 काे पहुंचेगी।

Continue reading