24
Mar
Nurpur Police Success : हिमाचल प्रदेश में पिट एनडीपीएस अधिनियम का एक और मामला प्रकाश में आया है। खास बात यह है कि यह मामला भी पुलिस जिला नूरपुर का ही है, जहां पुलिस ने एक बड़ी मछली को काबू करने में सफलता(Success) प्राप्त की है।
नूरपूर न्यूज : पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत 26 अक्तूबर, 2023 को पुलिस थाना नूरपुर के अधीन उपमंडल इंदौरा के अटाहड़ा में नाकाबंदी(blockade) के दौरान नीरज कुमार उर्फ कोबरा पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव व डाकघर गोलवां, तहसील फतेहपुर से 50.46 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की थी, जिस पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम(ndps act) 21, 25 के तहत मामला दर्ज किया था।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि छानबीन में पाया गया कि उक्त आरोपी को इससे पहले भी एनडीपीएस अधिनियम के तहत कई मामलों में गिरफ्तार(Arrested) किया गया था लेकिन बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद उसने नशे का अवैध कारोबार(illegal drug trade) जारी रखा। इस पर 11 नवम्बर, 2023 को एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने एक प्रस्ताव सचिव (गृह) हिमाचल प्रदेश सरकार(Himachal Pradesh...
20
Feb
Chamba News : चंबा में भारी बारिश के बीच नशा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ
Chamba Crime : चंबा में नशा तस्कर गिरफ्तार किया गया है। भारी बारिश में चंबा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग की टीम ने बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज की। आरोपी के कब्जे में चिट्टा पकड़ा गया है। 34 वर्षीय आरोपी चंबा शहर के साथ सटे गांव का रहने वाला।
चंबा,( विनोद ): चंबा पुलिस नशे का कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चंबा में सोमवार शाम भारी बारिश में पुलिस ने युवक को 01.60 ग्राम चिट्टा(chitta) के साथ पकड़ा है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस थाना चंबा में NDPS ACT का मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस दल शाम के समय बारगाह के पास गश्त पर था तो एक युवक धड़ोग मार्ग से पैदल बारगाह की तरफ आया। वन्य प्राणी कार्यालय चंबा के पास पहुंचा तो सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापिस लौटने लगा।
आरोपी की संदिग्ध हरकत को भांपते हुए पुलिस दल उसके पीछे गई तो उसने अपने जैकेट की जेब से कुछ निकाल कर दूर फेंक दिया। उसकी इस हरकत से पुलिस का संदेश मजबूत हुआ और उसने तुरंत आरोपी को दबोचा और फेंकी गई वस्तु को उठाकर उसकी जांच...
22
Nov
2 माह से खाली एसडीपीओ का पद भरा, किहार व तीसा पुलिस थाना का जिम्मा मिला
जम्मू-कश्मीर राज्य से सटा हिमाचल बॉर्डर एरिया सलूणी में एसडीपीओ तैनात। 2 माह से खाली चल रहा यह पद भर गया है। सलूणी व चुराह की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा।
17
Nov
चंबा के बालू में सरोल का व्यक्ति चिट्टा बेचते रंगे हाथों पकड़ा, मामला दर्ज
चंबा में नशे का जहर बेचते एक व्यक्ति रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ है। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।
25
Oct
जिला चंबा में चरस का मामला दर्ज, आरोपी के कब्जे से 1 किलो 120 ग्राम चरस पकड़ी
जिला चंबा में चरस का मामला दर्ज हुआ है। महिला पुलिस थाना चंबा की टीम को यह सफलता चंबा-कोटी-सलूणी मार्ग पर प्राप्त हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
चंबा, (विनोद): हिमाचल के जिला चंबा में एक व्यक्ति चरस के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। जिला चंबा में महिला पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत यह मामल दर्ज हुआ है। पुलिस को यह सफलता चंबा-कोटी-सलूणी मार्ग पर बुधवार की सुबह प्राप्त हुई। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले से जुड़ी अन्य जानकारियों को जुटाने में प्रयासरत है।
जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में चंबा-कोटी-सलूणी मार्ग पर बुधवार की सुबह पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। सुबह करीब 7 बजे एक व्यक्ति पगडंडी मार्ग से कोटी पुल की तरफ आया। पुलिस को देखकर वह घबरा गया जिसके चलते उसकी संदिग्ध हरकतों को भागते हुए पुलिस ने शंका के आधार पर उससे पूछताछ की।
उक्त व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 1 किलो 120 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान शेर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव भलुई डाकघर चढ़ा...
24
Jan
जिला चंबा में NDPS ACT का मामला दर्ज, 3 लोग चरस आरोप में धरे, 2 चंबा तो 1 दुनेरा का रहने वाला
जिला चंबा में NDPS ACT का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े अभियान में चंबा जिला पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है।
18
Oct
Chamba police: नशे के कारोबार में लिप्त 30 वर्षीय युवक धरा
जिला चंबा पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई।
14
Oct
Charas charge: चंबा में 57 वर्षीय व्यक्ति रंगे हाथों धरा
पुलिस के एसआईयू सैल को शुक्रवार यहां मिली सफलता
08
Oct
Royal Enfield: जिला चंबा के 2 युवक चरस सहित गिरफ्तार
Royal Enfield को कब्जे में लेकर जिला चंबा के इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
21
Jul
Chamba News: एनडीपीएस एक्ट के तहत 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार
जिला चंबा का एक और युवक अमीर बनने की चाहत में सलाखों के पीछे पहुंचा।
19
Jul
चिट्टा के साथ दो लोग वाहन सहित धरे गए
दोनों युवक जिला चंबा के रहने वाले
बनीखेत, 19 जुलाई (गोल्डी): चिट्टा सहित दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों सहित एक वाहन को अपने कब्जे में लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरूल कुमार ने की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी की एक टीम ने रविवार शाम को जब नाका लगाया हुआ था तो शाम करीब साढ़े पांच बजे द्रमण की तरफ से एक वाहन नम्बर एचपी 57ए-0561 आया। पुलिस ने नियमित जांच के तहत जब उक्त वाहन को रोका तो वाहन में सवार दो लोग घबरा गए।
उनकी घबराह को भांपते हुए पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ तो साथ ही उनकी तलाशी ली। शक के आधार पर ली गई तालाशी उस समय रंग लाई जब पुलिस ने इन दोनों लोगों के कब्जे से 9.98 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें
बरसात की शुरूआत में गई चार लोगों की जान।
पुलिस ने आरोपियों के साथ सख्ती से पेश आते हुए जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान राजेश शर्मा व कुलदीप सिंह दोनों निवासी गांव सिहुंता...