HPSPCB strict action Chamba

सख्त कार्रवाई : चंबा में हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, 2 होटलों की बिजली काटी

HPSPCB strict action Chamba : हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिला चंबा के दो होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी बिजली काट दी है। अगले कुछ और दिनों के एक दर्जन से अधिक होटलों पर ऐसी कार्रवाई करने की तैयारी है। चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ HPSPCB ने कड़ा रुख अपनाया है। यही वजह है कि बोर्ड की कैंची दो होटलों पर चली जिस वजह से उन होटलों में अंधेरा छा गया है। इसलिए यह कार्यवाही की गई क्योंकि दोनों होटल के मालिकों ने हिमाचल राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(Himachal State Pollution Control Board) में पंजीकरण नहीं करवाया था। इस कारण पीसीबी ने यह कार्रवाई की। इतना ही नहीं जिन होटलों ने पीसीबी में अपना पंजीकरण रिन्यू(registration renewal) नहीं करवाया है। उन होटलों के बिजली कनेक्शन(electricity connection) काटने को लेकर भी पीसीबी ने कमर कस ली है। बोर्ड ऐसे होटलों की सूची बनाने में जुट गया है। जिन होटलों की बिजली काटी गई है उसमें एक पर्यटन नगरी डलहौजी व एक चंबा का शामिल...

Continue reading