chowari Crime News

Crime News : पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर पिकअप में रखी चरस पकड़ी, चालक गिरफ्तार

chowari Crime News : पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच पर एक पिकअप गाड़ी से चरस बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया बनीखेत, ( रणजीत ): जिला चंबा में पुलिस जांच में एक वाहन से चरस बरामद करने का मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस को कामयाबी उस समय मिली जब नियमित वाहन जांच प्रक्रिया अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे पुलिस जब पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की नियमित जांच को अंजाम दे रही थी तो एक पिकअप नंबर एचपी 73-5099 आई। पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका। गाड़ी की तलाशी लेते हुए गाड़ी का डेस बोर्ड खोला तो उसमें रखी चरस बरामद हुई।   पुलिस जांच में चरस 414 ग्राम पाई गई। पूछताछ करने पर गाड़ी चालक की पहचान केवल कुमार सिंह पुत्र फनीराम निवासी गांव टिकरू डाकघर गोली तहसील डल्हौजी जिला चंबा के रूप में हुई। पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लिया। एसडीपीओ डल्हौजी ने बताया कि मामला NDPS ACT 20 व 29 के तहत दर्ज कर जांच शुरू की।   ये भी पढ़ें : हमीरपुर के...

Continue reading

dalhousie Van Mitra

Dalhousie News : वन मित्र भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 997 ही खरा उतर पाए

dalhousie Van Mitra : वन मित्र भर्ती डल्हौजी में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 997 ही खरा उतर पाए। वन मंडल डल्हौजी में 1545 ने आवेदन किया था। बनीखेत, ( रणजीत): वन मंडल डलहौजी के तहत वन मित्र भर्ती(Van Mitra recruitment) प्रक्रिया को वन मंडल के चार वन क्षेत्रों डलहौजी(dalhousie), भटियात, चुवाड़ी व बकलोह में कुल 48 वन मित्र भर्ती किए जाएंगे। इन पदों के लिए विभाग के पास 1545 आवेदन आए। डीएफओ डल्हौजी(DFO dalhousie) रजनीश महाजन ने कहा कि आवेदनों की छंटनी में 1519 अभ्यर्थी पात्र पाए गए।  वन मंडल डलहौजी(Forest Division Dalhousie) में वन मित्र भर्ती प्रक्रिया की शारीरिक दक्षता(physical fitness) प्रक्रिया 12 से 13 फरवरी को चली। 1519 अभ्यर्थियों में 1226 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए जिसमें 628 पुरुष व 369 महिला अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की। महाजन ने बताया कि 12 फरवरी यानी पहले दिन वन परिक्षेत्र बकलोह के 242 अभ्यर्थियों में 204 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। जिनमें 162 उतीर्ण हुए।  भटियात वन परिक्षेत्र में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 357 अभ्यर्थियों में से 283 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जिनमें 226 ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण की है। अगले दिन यानी 13 फरवरी को डलहौजी वन परिक्षेत्र के...

Continue reading

Dalhousie Crime

Chamba news : जिला चंबा में दुकानदार से मारपीट करने का मामला दर्ज, लहूलुहान दुकानदार अस्पताल पहुंचा

Dalhousie Crime News : जिला चंबा में दुकानदार से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। दुकानदार ने उधार के पैसे चुकता करने काे कहा तो उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस थाना डलहौजी में मारपीट का मामला दर्ज किया गया।   बनीखेत, ( रणजीत ): पुलिस थाना डल्हौजी में दुकानदार पर कर घायल करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामले को विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस थाना डल्हौजी प्रभारी जगवीर सिंह ने की। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता बिट्टू राम पुत्र हंसराज निवासी गांव व पंचायत गोली तहसील डलहौजी जिला चंबा ने अपनी शिकायत में कहा कि वह डलहौजी कोर्ट रोड(Dalhousie Court Road) पर ढाबा चलाता है। सुनील कुमार गांव सकरेरा पंचायत गोली तहसील डलहौजी उसकी दुकान पर करीब डेढ़ माह से उधार पर खाना खा रहा था। 4 हजार रुपए की उधार राशि होने पर उसने सुनील से उधार चुकता करने को कहा तो वह बहस बाजी करने लगा। इससे पहले कि वह सुनील के इरादों को भांप लेता सुनील ने उसकी दुकान का एक पतीला उठाया और उसके सिर पर दे मारा। इस घटना में वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया...

Continue reading

HPP in action

HPP In Action : ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में, नाके लगाकर सबक सिखा रही

HPP In Action : जिला चंबा में ट्रैफिक रूल की अनदेखी पर पुलिस एक्शन(police action)के मूड में है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ डलहौजी पुलिस सख्त हो गई है, जिसके चलते महज 24 घंटों में 22 हजार 500 रुपयों का जुर्माना वसूला है। बनीखेत, ( रणजीत ): अक्सर वाहन चलते समय वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं जिस कारण हर वर्ष कई वाहन दुर्घटनाएं घटित होती हैं, जिनमें कई जाने जाती है। समय-समय पर हिमाच प्रदेश पुलिस(HPP) विभाग लोगों को वाहन नियमों यानी ट्रैफिक रूल के बारे जागरूक करने को जागरूकता अभियान चलाता है। बावजूद इसके कई वाहन चालक वाहनों को चलाते समय ट्रैफिक रूल (traffic rules) को अमल में लाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं। ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए डल्हौजी पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर चालान काट रही है।  इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाते हुए बीते 24 घंटों के दौरान डल्हौजी पुलिस(Dalhousie police) ने उन 29 वाहनों के चालान काटे जिन्हें चलाते समय गाड़ी ड्राइवर यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए पाया। पुलिस थाना डल्हौजी के प्रभारी जगवीर सिंह की अगुवाई में पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba-Bharmaur National Highway) पर पुलिस नाका (police checkpoint) लगाया।  ये भी पढ़ें : 26 वर्षों से...

Continue reading

Himachal weather

हिमाचल प्रदेश में सूखे की स्थिति समाप्त,किसानों,बागवानों व होटल होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले

himachal weather : 2 माह बाद हिमाचल में बर्फबारी व बारिश होने से पड़ा सूखा समाप्त हो गया है। शिमला, कुफरी, मनाली, धर्मशाला, डल्हौजी व खजियार में ताजा बर्फबारी ने लोगों को राहत पहुंचाई है। पर्यटन उद्योग गर्माने की उम्मीद जगी है। शिमला, ( ब्यूरो ): हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर मंगलवार की रात से शुरू हुआ है। यह मौसम का मिजाज लोगों को राहत पहुंचाने वाला है। इस बार की सर्दियों में बर्फ का इंतजार करते हुए दो माह हो चुके थे तो साथ ही सूखे का यह दौर 112 वर्षों के बाद देखने को मिला था। बारिश व बर्फबारी न होने की वजह से सेब सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बागवान इस बात से चिंतित थे कि अगर मौसम का रुख यहीं बना रहा तो सेब की फसल तो दूर सेब के पेड़ों को बचाना तक मुश्किल हो जाएगा। परंतु मंगलवार से हिमाचल के कई स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होने से बागवानों, किसानों व सब्जी उत्पादकों ने राहत की सांस ली है। हो रही बारिश व बर्फबारी को गेहूं और सब्जियों जैसी रबी फसलों के लिए फायदेमंद बताया जा रहा है। गर्मी से मिलेगी राहत हिमाचल...

Continue reading

Shimla Annual Plan

Shimla Annual Plan 2024-25 : जिला चंबा के 4 विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई

Shimla Annual Plan 2024-25 : शिमला में विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में जिला चंबा के 4 विधायकाें ने अपनी प्राथिकताएं गिनाई। cm से जो मांगा अगर वे सब मिल जाए तो जिला चंबा की तस्वीर व तकदीर बदल जाए। शिमला,( ब्यूरो ): चम्बा विधायक नीरज नैय्यर ने चंबा-चुवाड़ी सुरंग बनाने का मांग की। उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा के लिए 165 करोड़ रुपये तथा चंबा में हेलीपोर्ट निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये प्रदान करने पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चंबा शहर में पार्किंग की समस्या का समाधान करने का भी आग्रह किया। चुराह विधायक की प्राथमिकताएं    चुराह विधायक डॉ हंसराज ने शिमला में आबादी का दबाव कम करने के लिए कुछ विभागों के कार्यालय प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने चुराह क्षेत्र की विद्युत परियोजनाओं के कारण विस्थापित घराट मालिकों का पुनर्वास करने तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्थाई नौकरी प्रदान करने की मांग की। भरमौर विधायक की प्राथमिकताएं    भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज ने क्षेत्र में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने तथा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि मणिमहेश यात्रा का आयोजन जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक...

Continue reading

Sakat Chauth 2024

Sakat Chauth 2024 : संतान को सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत आज

Sakat Chauth 2024 : संतान को सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत आज है धर्म की दृष्टि से जिसका बेहद महत्व है। अकाल मृत्यु का भय मिटाने व साल भर सुख-समृद्धि और पारिवारिक विकास के लिए इन कार्यों को अंजाम देना बेहद जरुरी।  (ब्यूरो): देवों में सबसे पहले पूजे जाने वाले देव रिधि सिधि दाता श्रीगणेश सर्वत्र पूजे जाते है। संकष्ठी गणेश चतुर्थी का व्रत माघ माह कृष्णपक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है और इस बार यह Sakati Chauth 2024 इस बार 29 जनवरी यानी आज के दिन सोमवार को है। इस दिन का संतानों को सभी कष्टों से मुक्ति दिलाने वाली संकष्टी गणेश चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है तो साथ ही इसे संकष्टी चतुर्थी, तिलकुटा चौथ या माघी चौथ भी कहते हैं। गणेश जी की कृपा पाने के लिए इस व्रत को कोई भी कर सकता है परंतु सुहागन स्त्रियां ही इस व्रत को परिवार की खुशहाली के लिए करे तो बेहतर है। क्या है इस व्रत का महत्व इस व्रत को रखने वाले इस दिन विघ्नहर्ता, मंगलकारी भगवान गणेश, चौथ माता और चंद्रदेव की विधिपूर्वक पूजा विधि विधान से करते हैं। नारदपुराण में कहा गया है कि मन के स्वामी चंद्रमा और बुद्धि...

Continue reading

CHT retirement

केंद्रीय मुख्य अध्यापक समलेऊ के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ

CHT retirement: केंद्रीय मुख्य अध्यापक समलेऊ की रिटायरमेंट पर विदाई समारोह में सम्मान किया गया। साबर सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे है। प्राथमिक शिक्षक संघ बनीखेत ने विदाई समारोह का आयोजन किया। बनीखेत, (रणजीत): जिला महासचिव देव राज ठाकुर द्वारा साबर सिंह को हिमाचल कैप पहना कर तो उनकी धर्मपत्नी रेखा को संघ कोषाध्यक्ष दिलमाया ने शॉल  भेंट कर सम्मानित किया। संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि 38 वर्षों तक अपने सेवाकाल को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद साबर सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहा है। उन्होंने जिस तरह से अपने कार्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अंजाम दिया वह सराहनीय है। मंच का संचालन संघ के खंड महासचिव विनय जसवाल ने करते हुए कहा कि अध्यापक के तौर पर साबर सिंह का कार्यकाल हमेशा याद रखा जाएगा। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनने का रहा प्रयास इस मौके पर केंद्रीय मुख्य अध्यापक साबर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने अध्यापक काल के दौरान हमेशा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनने की शिक्षा बच्चों को देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर फर्क है कि इतने वर्षों तक उन्होंने बतौर शिक्षक अपने कार्य को पूरी निष्ठा...

Continue reading

chamba today news

today news chamba चंबा में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 12 शिकायतें आई

chamba today news : चंबा के हरिपुर में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं से सरकार को बताया। विधानसभा अध्यक्ष ने समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। चंबा, ( रेखा शर्मा ): चंबा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरिपुर में रविवार को जिला का दूसरा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की तो चंबा विधायक नीरज नैयर विशेष रूप से मौजूद रहे।   कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा सभा अध्यक्ष के समक्ष 12 शिकायतें तथा 52 मांगे रखी गई। विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया। पठानिया ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले इसलिए सरकार ने इसे शुरू किया है।  ये भी पढ़ें: हरिपुर में चंबा विधायक ने सीएम के लिए यह बात कही। विधायक नीरज नैय्यर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बेहतरीन कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाई है। कार्यक्रम सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 12 भूमि के इंतकाल किए  तथा 42 प्रमाण पत्र भी जारी किए।  ये भी पढ़ें: सलूणी में इस दिन होगा सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम। विधानसभा...

Continue reading

FCA news chamba

जिला चंबा में 4 सड़क परियोजनाओं को एफसीए की अनुमति मिली, अब इन क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी

FCA news chamba : जिला चंबा में 4 सड़क परियोजनाओं को एफसीए की अनुमति मिली। लंबे समय से चल रहा लोगों का इंतजार समाप्त हो गया। वन संरक्षण अधिनियम की अनुमति मिलने बारे उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस बारे जानकारी दी। चंबा, ( विनोद ): एफसीए की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही चार सड़कों के निर्माण कार्य को वन विभाग से हरी झंडी मिल गई है। अब इन सड़कों के निर्माण कार्य की राह में किसी प्रकार की बाधा शेषा नहीं बची है। इन सड़कों में एक वन मंडल चंबा, एक वन मंडल चुराह व एक वन मंडल डल्हौजी के दायरे में आने वाले क्षेत्र में बनाई जानी है।  गुरुवार को आयोजित बैठक में समीक्षा करने के बाद उपायुक्त अपूर्व देवगन ने इस बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चार सड़क परियोजनाओं को अनुमति मिलने से अब उन क्षेत्रों के गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे जिन्हें लंबे समय से इस सुविधा को पाने के लिए इंतजार करना पड़ा है।   इन सड़क परियोजनाओं में वन मंडल चंबा और लोक निर्माण मंडल तीसा के तहत के तहत कियाणी-बगोड़ी-शक्ति-देहरा-टिकरी संपर्क मार्ग को हमलागला की ओर से 5.48 हेक्टेयर क्षेत्रफल के लिए एफसीए (वन संरक्षण अधिनियम) के तहत अनुमति प्रदान की गई है। इसी तरह वन...

Continue reading

Fire News Salooni

Fire News Salooni : डलहौजी MLA ने आग पीड़ित 5 परिवारों की आर्थिक मदद की

Fire News Salooni : सलूणी में आग पीड़ित 5 परिवारों को डलहौजी MLA ने आर्थिक मदद दी। विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत सिंगाधार के गांव कुंदी में आग लगने का मामला बीते सप्ताह सामने आया था जिसमें काफी नुकसान पहुंचा था। सलूणी,( दिनेश ): डल्हौजी विधायक डीएस ठाकुर ने वीरवार को विकासखंड सलूणी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सिगांधार के गांव कुंदी का दौरा कर बीते दिनों वहां घटी आग की घटना से प्रभावित हुए परिवारों के साथ मुलाकात की। विधायक ने प्रभावित परिवारों में टेक चंद पुत्र बजीरु, कर्म  सिंह पुत्र मोती, धर्मपाल पुत्र कर्म सिंह व बैंसू पुत्र नवरंग, सुभाष कुमार पुत्र हंसराज से मुलाकात कर घटना बारे विस्तृत जानकारी हासिल की।   पूरी आर्थिक राहत जारी करने का आग्रह किया जाएगा : डी.एस.ठाकुर विधायक ने इन आग प्रभावित 5 परिवारों को विधायक निधि से आर्थिक राहत राशि दी। डल्हौजी विधायक ने कहा कि आग की घटना से प्रभावित इन परिवारों को सरकार से जल्द पूरी आर्थिक राहत जारी करने का आग्रह किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते सप्ताह जंगल में लगी आग की चपेट में आकर कुंदी गांव के इन पांच परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा था। ये भी पढ़ें: चिट्टा संग युवक गिरफ्तार। एनएचपीसी के सौजन्य से 135 चश्में बांटे इससे...

Continue reading

jatkari HRTC Bus Service

jatkari HRTC Bus Service : अब दोपहर को भी जटकरी तक जाएंगी एचआरटीसी की बस

jatkari HRTC Bus Service दोपहर को शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ी। वर्षों से चल रही मांग पूरी हुई। अब दोपहर को भी जटकरी गांव के लोग चंबा शहर से अपने गांवों के लिए बस सेवा प्राप्त कर सकेंगे।    चंबा, ( विनोद ): जटकरी पंचायत के लोगों को दोपहर के समय बस सेवा मुहैया करवाने की मांग को चंबा विधायक नीरज नैयर ने मंगलवार को पूरा कर दिया। विधायक के इस कार्य से जटकारी पंचायत के लोगों ने जहां राहत की सांस ली है तो साथ ही चंबा के विधायक नीरज नैय्यर का आभार जताया है।  hrtc शुरू होने पर चंबा विधायक नीरज नैयर ने कहा कि जटकरी गांव के लोगों की मांग को पूर्ण करते हुए चंबा से कोलका रूट पर जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को मंगलवार से जटकरी तक शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह बस प्रतिदिन दोपहर बाद 3 जब कर 20 मिनट पर चंबा से जटकरी के लिए रवाना होगी और वहां से चंबा वापिस आएगी। सैकड़ों लोगों को लाभ होगा-नीरज उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के चलने से जटकरी तथा आसपास क्षेत्रों के सैकड़ो लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर...

Continue reading

dalhousie Crime News

dalhousie Crime News : जिला चंबा का युवक 17.60 ग्राम चिट्टा संग होमस्टे में रूका था, पुलिस ने गिरफ्तार किया

dalhousie Crime News : होमस्टे में चिट्टा लेकर रूका युवक धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने आधी रात को कार्रवाई अमल में लाई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया। आरोप को आज अदालत में पेश किया जाएगा। बनीखेत, ( रणजीत ): पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर आया जिला चंबा का युवक आधी रात को होटल में धरा गया। गुप्त सूचना मिलने पर डल्हौजी पुलिस ने होटल में दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया। सोमवार उसे अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की। जानकारी के अनुसार रविवार आधी रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पंजाब के अमृतसर से चिट्टा की खेप लेकर जिला चंबा का एक युवक बनीखेत पहुंच चुका है। बनीखेत के गेटवे होम स्टे में वह रुका हुआ है। सूचना मिलते ही आधी रात को पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी जगवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम उक्त होम स्टे पहुंची। ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चुनाव कमेटी में चंबा का नाम शामिल। होम स्टे का रिकॉर्ड खंगालने पर वहां नवीन कुमार निवासी गैहरा के रूकने की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत उसके कमरे में पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली। इससे पहले की...

Continue reading

Road Safety Chamba

जिला चंबा में रोड सेफ्टी काे प्रभावी बनाने में युवाओं का सहयोग बेहद जरूरी: जगवीर सिंह

Road Safety Chamba राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल के स्कूली बच्चे पुलिस थाना डलहौजी पहुंचे। वहां कार्यरत पुलिस कर्मियों से सवाल पूछे। अध्यापकों की अगुवाई में शैक्षणिक भ्रमण के तहत स्कूली बच्चों ने विभिन्न कानूनों बारे जानकारी प्राप्त की बनीखेत, ( रणजीत ): राजकीय मिडिल स्कूल मेल के बच्चों ने डल्हौजी पुलिस थाना पहुंच कर विभिन्न कानून बारे जानकारी हासिल की। स्कूल के छठी से आठवीं कक्षा में बच्चे इस शैक्षणिक भ्रमण में शामिल रहे। इन स्कूली बच्चों ने पुलिस कार्यवाही बारे भी जानकारी हासिल की। यातायात कानून बारे बताया स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस थाना प्रभारी डल्हौजी ने यातायात कानून बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वाहन चालक लाइसेंस के बगैर वाहन चलाना गैरकानूनी है और साथ ही जब भी वाहन चलाए तो दोपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहने। चौपहिया वाहन चालक और गाड़ी में सवार लोग सीट बेल्ट अवश्य पहने। युवा पीढ़ी एक जिम्मेदार नागरिक बने पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कि यह सभी उपाय वाहन चालक व वाहन में सवार व्यक्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक कानून के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हासिल की जा सकती है। ऐसे में बेहतर है कि युवा पीढ़ी एक...

Continue reading

Hit And Run New Law

Hit And Run New Law के कारण चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, वाहन चालक हुए परेशान

Hit And Run New Law के कारण चंबा में पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने से वाहनों में तेल डलवाने के लिए लोगों में होड़ मची रही। जिला चंबा के लगभग सभी पेट्रोल पंप पर तेल खत्म हो गया है। एक आध पेट्रोल पंप पर देर शाम तक लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली। Hit And Run New Law के खिलाफ ट्रक चालकों के हड़ताल पर जाने की वजह से यह स्थिति पेश आई। चंबा, ( विनोद ): देश के अन्य राज्यों व क्षेत्रों की भांति Hit And Run New Law के खिलाफ हड़ताल पर जाने की वजह से चंबा में पेट्रोल, डीजल की किल्लत होने से वाहन चालकों को भारी मानसिक परेशानी पेश आई। लोग दिन भर तेल को लेकर पेट्रोल पंपों के चक्कर काटते नजर आए।   मंगलवार सुबह ही जिला के कई पेट्रोल पंपों पर तेल खत्म होने की बोर्ड लटक गए थे। हालांकि कुछ पेट्रोल पंप सोमवार शाम को ही अपनी सेवाएं बंद करने को मजबूर हो गए थे। जिला मुख्यालय चंबा की बात करे तो रामा पेट्रोल पंप, मेहता पेट्रोल पंप व महाजन पेट्रोल पंप भद्रम में सुबह ही तेल खत्म हो गया था लेकिन शाम तक नैयर पेट्रोल पंप सुल्तानपुर में प्रत्येक वाहन को सीमित मात्रा में पेट्रोल...

Continue reading

चंबा में बैंक निदेशक इलेक्शन 2023

देसराज शर्मा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चंबा के दूसरी बार निदेशक बने

शुक्रवार को चंबा में बैंक निदेशक इलेक्शन 2023 में देसराज ने जीत दर्ज की। दूसरी बार हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चंबा के निदेशक बने। देसराज ने अपने प्रतिद्वंदी को 63 मतों से पराजित किया।   चंबा, ( विनोद ): चंबा में बैंक निदेशक इलेक्शन 2023 में लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर देसराज ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। देसराज अब अगले पांच वर्षों तक इस पद पर बने रहेंगे। हाल ही में उनके निदेशक पद का कार्यकाल पूरा होने के चलते बैंक ने इलेक्शन प्रक्रिया का आयोजन किया था जिसमें माध्यम से नये निदेशक का चुनाव होना था।  इलेक्शन 2023 में 906 वोट पड़े जानकारी के अनुसार राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक चंबा के निदेशक पद की चुनावी प्रक्रिया में 906 सदस्यों ने भाग लेते हुए जबकि मतदाताओं की संख्या 4 हजार 640 है। मतदान प्रतिशत को देखा जाए तो इस चुनाव प्रक्रिया में महज साढ़े 19 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव परिणाम देसराज शर्मा के पक्ष में रहा उसके पक्ष में 479 व शेर सिंह के पक्ष में 416 वोट पड़े। ये भी पढ़ें: चंबा में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी। 63 मतों से देसराज शर्मा जीते देसराज शर्मा के पक्ष में रहा। देसराज शर्मा अपने प्रतिद्वंदी शेर सिंह को...

Continue reading

चंबा में कैरियर परामर्श

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श शिविर आयोजित

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में कैरियर परामर्श व व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर लगा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्वेता देवगन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।   चंबा, ( विनोद ): शिविर में उपायुक्त अपूर्व देवगन ने विद्यार्थियों को सिविल सेवाओं की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस सहित अन्य विकल्पों के बारे में बताने के साथ-साथ परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बारे में भी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी किया। उपायुक्त ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं है। कठिन परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होगी।   व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कैरियर परामर्श शिविर को संबोधित करते हुए डीसी चंबा ने कहा कि समय पर लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें हासिल करने में जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्न का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया। विशिष्ट अतिथि श्वेता देवगन ने विद्यार्थियों को कानूनी क्षेत्र में भविष्य बनाने की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कानूनी शिक्षा हासिल करने के उपरांत नौकरी के विकल्पों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों को विभिन्न वक्ताओं द्वारा करियर के...

Continue reading

Dalhousie MLA की अगुवाई में विकसित भारत सकंल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया

Dalhousie MLA डी.एस.ठाकुर ने विकसित भारत सकंल्प यात्रा का डल्हौजी में गर्मजोशी से स्वागत किया। BJP विधायक डी.एस.ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Continue reading

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी,15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी परीक्षाएं

CBSE बोर्ड की परीक्षाओं की डेटशीट जारी। कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2024 से हाेगा।

Continue reading

चंबा के दिव्यांग खिलाड़ी चंबा पुलिस ग्राऊंड में दिखाएंगे अपना दमखम

चंबा के दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। खेल स्पर्धाओं में प्रथम आने वाले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Continue reading