युवा कांग्रेस भरमौर व एनएसयूआई भरमौर ने क्रमिक हड़ताल शुरू
युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरमौर श्याम ठाकुर ने कहा कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ सहन नहीं
चंबा, 6 जुलाई (विनोद): कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने व उनकी ऑन लाईन परीक्षा लेने की मांग को लेकर युंका भरमौर व एनएसयूआई भरमौर इकाई ने दो दिन के क्रमिक भूख हड़ताल का मोर्चा खोल दिया। युंका अध्यक्ष भरमौर श्याम ठाकुर की अगुवाई में इस क्रमिक भूख हड़ताल की शुरूआत भरमौर के मिन्नी सचिवालय परिसर में धरने के माध्यम से हुई।
यह कार्यक्रम बुधवार तक जारी रहेगा। इस दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन के पहले दिन युंका व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। मंगलवार को इस धरना प्रदर्शन के पहले दिन 5 युवाओं ने भूख हड़ताल करके शुरूआत की जिसमें 3 युवा कांग्रेस भरमौर तो 2 एनएसयूआई भरमौर के कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस बारे में भरमौर युंका अध्यक्ष श्याम ठाकुर ने बताया कि इस आंदोलन को करने के लिए
युंका व एनएसयूआई को इसलिए मजबूर होना पड़ा है क्योंकि प्रदेश सरकार राज्य के लाखों कॉलेज के छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहती है जिसे युवा कांग्रेस व एनएसयूआई इसे कतई सहन नहीं करेगी।
उन्होंने इस मौके पर बढ़ती हुई महंगाई को लेकर भी...