चरस के साथ पुलिस ने 2 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया

चरस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

बनीखेत, (मुकेश कुमार गोल्डी): चंबा पुलिस ने चरस के साथ पुलिस ने 2 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अरुल कुमार ने की।
उन्होंने बताया कि चंबा जिला पुलिस को चरस पकड़ने का मामला दर्ज करने में उस वक्त सफलता मिली जब सोमवार की दोपहर तुनुहट्टी चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी बाहर से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। दोपहर करीब पौने दो बजे एक टाटा इंडिगो कार PB-35J-9005 चंबा की तरफ से आई।
तुन्नुहट्टी पुलिस दल ने उक्त गाड़ी को नियमित जांच प्रक्रिया के तहत रूकवाया। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति घबरा गए। वजह से वे संदिग्ध हरकतों को अंजाम देने लगे। उनकी इन हरकतों को देखते हुए पुलिस को शंका हुई। इस वजह से जब उसने उनकी तथा वाहन की गहनता से जांच की।
जांच करने पर पुलिस को चैकिंग के लिए रोका गया जिसमें पठानकोट के रहने वाले गौरव (34) व विनोद (49) दोनों निवासी पठानकोट के कब्जे से 134 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस थाना चुवाड़ी में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 व 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले से संबन्धित अन्य जरुरी जानकारी जुटाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें……………..
. चंबा में ड्रैगन बोटस दौड़ी।
. बाइक स्किट होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल।