एनएचपीसी चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) एस. के. संधु ने संबोधन किया
चंबा, (रेखा शर्मा ): रविवार को एनएचपीसी ने अपना 47वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन में कोरोना प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए यह स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) एस. के. संधु ने एनएचपीसी ध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद पावर स्टेशन में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो द्वारा सलामी दी गयी। सलामी एवं एनएचपीसी गीत के उपरांत एस. के. संधु, महाप्रबंधक (प्रभारी), चमेरा-II एवं III पावर स्टेशन ने सभी उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एनएचपीसी के 47 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
महाप्रबंधक (प्रभारी) ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनएचपीसी 10,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन की ओर अग्रसर है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एनएचपीसी के सभी स्तर के कार्मिक रात-दिन मेहनत कर रहें हैं।