कई पुलिस थानों में इसके खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
चंबा, (विनोद कुमार): पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में नामजद युवक को चरस सहित रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 186 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस थाना सदर चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को राज्य पुलिस की स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट कांगड़ा की टीम एसआई मदन लाल, मुख्य आरक्षी विक्रांत कालिया, आरक्षी दिलबाग कटोच, संजय कुमार व चालक आरक्षी दीपक खजियार-गेट मार्ग पर गश्त पर थे।
Video Player
00:00
00:00
जब यह पुलिस दल खजियार से चंद किलोमीटर पीछे मौजूद एक वर्षाशालिका के पास पहुंचा तो वहां बैठा युवक उन्हें देखकर वहां से भाग खड़ा हुआ। उसने भागते हुए अपने हाथों से बैग फेंक दिया। उसकी इस हरकत को देखते हुए उक्त पुलिस टीम ने तुरंत उसे पकड़ा और बेग को अपने कब्जे में लिया।
उसकी इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 1 किलो 186 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान नूर मुहम्मद उर्फ लाली पुत्र शरीफ मोहम्मद निवासी गांव खंडयारू डाकघर कल्हेल तहसील चुराह के रूप में बताई। पूछताछ पर उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में एक दर्जन से अधिक विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अरुल कुमार ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने चरस सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है तो साथ ही उसे वीरवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें……..
. पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाखुश दिखे सेवानिवृत पुलिस कर्मी।