शपथ ग्रहण समारोह से 9 BDC सदस्य गैरहाजिर

18 को पांगी के BDC अध्यक्ष का होगा चुनाव

पांगी, 11 अक्तूबर (कृष्ण चंद राणा): पांगी घाटी में संपन्न हुए पंचायत निकायों के चुनावों में पंचायत समिति सदस्य (BDC) पद पर निर्वाचित हुए खंड विकास सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। सोमवार को घाटी मुख्यालय किलाड़ में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में 15 में से महज 6 BDC सदस्यों ने भाग लेते हुए शपथ ली।
शेष 9 BDC पांगी से बाहर बताए जा रहें है। सोमवार को घाटी मुख्यालय किलाड़ में एक सादे समारोह में शपथ दिलाई गई। अब 18 अक्तूबर को शेष बचे हुए BDC सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी तो साथ ही उसी दिन BDC अध्यक्ष पद के लिए चुनावी प्रक्रिया आयोजित होगी।
SDM पांगी रजनीश शर्मा ने सोमवार को आयोजित शपथ समारोह में नवनिर्वाचित BDC को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खंड विकास अधिकारी (BDO) पांगी अंशुल शांडिल ने बताया कि 15 BDC सदस्यों के लिए आयोजित शपथ समारोह में महज 6 सदस्यों ने शपथ समारोह में शामिल होकर शपथ ली।
18 अक्तूबर को शेष सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी तो साथ ही उसी रोज पंचायत समिति अध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा। सोमवार को जिन सदसयों ने शपथ ली उनमें कोठी करयूनी वार्ड के पंचायत समिति सदस्य डेम चंद, लुज वार्ड के हंसराज, सेचू व शूण के सतीश कुमार, साच के शांता कुमार, धरवास की बबिता कुमारी व पुर्थी वार्ड की BDC अंजना कुमारी का नाम शामिल है।
शपथ ग्रहण समारोह से 9 BDC सदस्य गैरहाजिर

पांगी के नवनिर्वाचित bdc के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इसके बाद BDO पांगी BDC सदस्यों के साथ चर्चा करते।

ये BDC रहें अनुपस्थित

जो BDC सदस्य शपथ समारोह से अनुपस्थित रहे उसमें किलाड़ वार्ड की प्रेम देई, हुड़ान के राकेश कुामर, साहली की सुमित्रा कुमारी, सुराल के वांग टशी, करेल की तब्बू, रेई की संती देवी, फिंडरू की बीना कुमारी, करयास के किशन कुमार व कुमार वार्ड की आशा किरण शामिल है।

कांग्रेस ठोक चुकी है दावा तो भाजपा खामोश है

गौरतलब है कि पहले ही कांग्रेस ने दावा ठोका है कि इस बार के पंचायत समिति सदस्य के चुनावों में पार्टी समर्थित प्रत्याशी भाजपा के मुकाबले अधिक संख्या में जीत हासिल करने में सफल रहें है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इस बार पांगी के पंचायत समिति अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की झोली में जाने की बात कह रही है। उधर अभी तक इस पूरे मामले पर भाजपा खामोश है। 
यही वजह है कि अब 18 अक्तूबर को पंचायत समिति अध्यक्ष पांगी के लिए आयोजित होने वाली चुनावी प्रक्रिया पर सभी की नजर बनी रहेगी क्योंकि मंडी लोकसभा उपचुनाव के बीच यह चुनाव पांगी घाटी के साथ-साथ कांग्रेस व भाजपा के लिए बेहद महत्व रखता है। 18 को कोरम पूरा होगा इस बात को लेकर अभी से अटकलों का बाजार गर्माने लगा है। 
ये भी पढ़ें: 
. इस व्यक्ति ने तीन को हराया तो जीत को पाया।
. मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती थी-प्रतिभा सिंह