Himachal Police on High Alert : जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी घटनाओं के चलते हिमाचल बॉर्डर पर तैनात हिमाचल पुलिस हाई अलर्ट पर है। डीआईजी नोर्थ अभिषेक दुल्लर ने सीमांत क्षेत्र का दौरा किया।
चंबा, ( विनोद ) : शनिवार को डी डीजी अभिषेक दुल्लर ने आतंकवाद की दृष्टि से बेहद संवेदनशील सेक्टर तीसा का दौरा किया। डीआईजी नॉर्थ धर्मशाला ने तीसा सेक्टर के बैरागढ़ मौजूद आई.आर.बी. की पुलिस चौकी का मौका किया और वहां तैनात पुलिस जवानों के साथ बातचीत करी।
File photo
यहां से आगे बढ़ते हुए अभिषेक दुल्लर ने सतरुंडी तक लंबी दूरी की पेट्रोलिंग की अगुवाई करते हुए क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति के साथ वहां तैनात पुलिसकर्मियों की तैयारी बारे भी जानकारी प्राप्त की। 1998 में अंतर्राज्यीय सीमा पार जम्मू-कश्मीर(J & K) से आतंकियों ने तीसा सेक्टर में प्रवेश कर कालाबन-सतरुंडी में 38 मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया था। वहां का भी डीजीपी ने रूख किया।
जिला चंबा के साथ सटी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिला में जब भी आतंकियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हैं तो जिला चंबा की सीमा पर तैनात...
Continue reading