×
12:08 am, Thursday, 17 April 2025

डल्हौजी विधायक आशा ने CM व स्वास्थ्य मंत्री पर बोला हल्ला

26 डॉक्टरों की तैनाती मामले पर सरकार की इच्छा शक्ति व मंशा पर सवाल उठाए

चंबा, 26 सितंबर (विनोद): डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने cm व स्वास्थ्य मंत्री (health minister ) को चंबा में 26 डाक्टरों की नियुक्त आदेशों की पालना न होने पर आड़े हाथों लिया है। रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में आशा कुमार ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सरकार व स्वास्थ्य मंत्री को उनकी शक्ति का एहसास करवाया। आशा कुमारी ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस मामले की जांच करने के आदेशों पर चुटकी ली।
यही नहीं उन्होंने चंबा मेडिकल कॉलेज में 26 चिकित्सकों की अस्थाई नियुक्ति को कांग्रेस की जीत करार दिया। डल्हौजी विधायक ने कहा कि मेडिकल काॅलेज चंबा में चिकित्सकों के 50 प्रतिशत व पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी के मामले को उन्होंने तथा नेता प्रतिपक्ष  मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा के पटल पर रखा तो साथ ही कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर सड़कों पर भी उतरी
उसकी का नतीजा है कि सरकार ने 6 सितंबर को मेडिकल कॉलेज टांडा में तैनात 26 चिकित्सकों के 6 माह तक चंबा मेडिकल कॉलेज में तैनाती की आदेश जारी किए लेकिन आदेशों के जारी होने के 20 दिनों के बाद भी अभी तक एक भी चिकित्सक ने चंबा में ज्वाइनिंग नहीं दी है।
डल्हौजी विधायक ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री जांच करने की बात कर रहें है। ऐसे में वह प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम से आग्रह करती है कि वह अपने स्वास्थ्य मंत्री को बताएं कि सरकार के जारी आदेशों की जांच नहीं बल्कि उनकी अनुपालना करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा शक्ति व मंशा नहीं है कि चंबा में इन डॉक्टरों की नियुक्त हो।
आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी और यह आवाज 2022 में इनकी इच्छा व मंशा की बात नहीं होगी बल्कि कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस इस बात को सुनिश्चित करेगी कि जो आदेश सरकार जारी करती है उसका पालन होता है। इस माैके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में डल्हौजी विधायक आशा कुमारी गरजी। 

 

About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

डल्हौजी विधायक आशा ने CM व स्वास्थ्य मंत्री पर बोला हल्ला

Update Time : 02:08:18 pm, Sunday, 26 September 2021

26 डॉक्टरों की तैनाती मामले पर सरकार की इच्छा शक्ति व मंशा पर सवाल उठाए

चंबा, 26 सितंबर (विनोद): डल्हौजी विधायक आशा कुमारी ने cm व स्वास्थ्य मंत्री (health minister ) को चंबा में 26 डाक्टरों की नियुक्त आदेशों की पालना न होने पर आड़े हाथों लिया है। रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय सलूणी में आशा कुमार ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सरकार व स्वास्थ्य मंत्री को उनकी शक्ति का एहसास करवाया। आशा कुमारी ने स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस मामले की जांच करने के आदेशों पर चुटकी ली।
यही नहीं उन्होंने चंबा मेडिकल कॉलेज में 26 चिकित्सकों की अस्थाई नियुक्ति को कांग्रेस की जीत करार दिया। डल्हौजी विधायक ने कहा कि मेडिकल काॅलेज चंबा में चिकित्सकों के 50 प्रतिशत व पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी के मामले को उन्होंने तथा नेता प्रतिपक्ष  मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा के पटल पर रखा तो साथ ही कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर सड़कों पर भी उतरी
उसकी का नतीजा है कि सरकार ने 6 सितंबर को मेडिकल कॉलेज टांडा में तैनात 26 चिकित्सकों के 6 माह तक चंबा मेडिकल कॉलेज में तैनाती की आदेश जारी किए लेकिन आदेशों के जारी होने के 20 दिनों के बाद भी अभी तक एक भी चिकित्सक ने चंबा में ज्वाइनिंग नहीं दी है।
डल्हौजी विधायक ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री जांच करने की बात कर रहें है। ऐसे में वह प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम से आग्रह करती है कि वह अपने स्वास्थ्य मंत्री को बताएं कि सरकार के जारी आदेशों की जांच नहीं बल्कि उनकी अनुपालना करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा शक्ति व मंशा नहीं है कि चंबा में इन डॉक्टरों की नियुक्त हो।
आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी और यह आवाज 2022 में इनकी इच्छा व मंशा की बात नहीं होगी बल्कि कांग्रेस की सरकार बनेगी और कांग्रेस इस बात को सुनिश्चित करेगी कि जो आदेश सरकार जारी करती है उसका पालन होता है। इस माैके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में डल्हौजी विधायक आशा कुमारी गरजी। 

 

Notifications Powered By Aplu