सड़क के बीच फूटा फव्वारा

आसपास के घरों में पानी ही पानी

चंबा, 24 सितंबर (विनोद): सड़क के बीचों बीच पानी का फव्वारा फूटने से लोग हैरान परेशान हो गए। इसके साथ ही एक बार फिर से लोग इस कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे। देखते-देखते लाखों लीटर पेयजल व्यर्थ में बह गया। यह सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि इस मार्ग पर जल शक्ति विभाग द्वारा बिछाई गई मुख्य पेयजल पाइप लाइन फट गई है।
शुक्रवार को इस वजह से लोगों को इस सड़क भाग से गुजरते समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेषकर जिस स्थान पर यह घटना घटी है वहां मौजूद घरों में पूरा पानी भर गया। घर में रहने वालों लोगों को भारी दिक्कत के साथ नुकसान झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उधर सूचना मिलने पर जल शक्ति विभाग ने इस पाइप को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह अचानक से चंबा-साहू मार्ग पर फुल्नु टाला के पास चंबा के दायरे में आने वाली कई पंचायतों को पेयजल आपूर्ति मुहैया करवाने वाली मुख्य पाईप लाईन फट गई।
हैरान करने वाली बात है कि जब से यह पाईप लाईन बनी है तब से इसका कोई न कोई हिस्सा अक्सर फटता रहता है। इस वजह से इस कार्य की गुणवत्ता पर भी लोग अब सवाल उठाने लगे हैं। तो साथ ही इस प्रकार की घटनाओं की वजह से लोक निर्माण विभाग की इस सड़क को भी हर बार नुकसान पहुंचता है।
सड़क के बीचों बीच फूटी जलधारा

सड़क के बीचों बीच फूटी जलधारा

इसकी मुख्य वजह यह है कि इससे भी पुरानी बड़ी पेयजल पाईप लाईन इस मार्ग से गुजरी है लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी आज तक उसमें इस प्रकार की परेशानी पेश नहीं आई। ऐसे में इस पेयजल पाईप लाईन के बार-बार फटने से विभाग की कार्यशैली पर भी लोगों को प्रश्न चिन्ह लगाने का मौका मिल जाता है।
ये भी पढ़ें-  एक की वजाए दो मामले दर्ज करने में पुलिस को मिली सफलता।