भरमौर विधायक ने करोड़ों के विकास के तोहफे दिए

भरमौर आने पर इस मांग को भी पूरा करवाने का आश्वासन दिया

भरमौर की इस पंचायत को 32 लाख रुपए अन्य विकास कार्यों को देने की घोषणा की

भरमौर, 15 सितंबर (ममता ठाकुर): भरमौर विधायक जिया लाल कपूर ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत सामरा में दो विकास कार्यों की नींव रखी जिन पर 1 करोड़ 23 लाख रुपए खर्च होंगे। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपनी पंचायत में राजकीय उच्च विद्यालय खोलने की मांग विधायक के सम्मुख रखी।
भरमौर विधायक जिया लाल कपूर को शॉल व टोपी पहना कर स्म्मानित करते स्थानीय प्रतिनिधि।

भरमौर विधायक जिया लाल कपूर को शॉल व टोपी पहना कर स्म्मानित करते स्थानीय प्रतिनिधि।

विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र भरमौर के दौरे पर आएंगे तो उनके सम्मुख इस मांग को रखा जाएगा और इसे पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने इससे पूर्व सामरा के पशु औषधालय भवन के निर्माण की नींव रखी। इस पशु औषधायल को खुले हुए तो कई वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक इसे अपनी छत नसीब नहीं हुई थी।
यह पशु औषधालय भवन 86 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा और इसके बनने से जगत व रूणूकोठी पंचायतों के पशु पालकों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही भरमौर विधायक ने 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के श्रमिक कुटीर भवन की शिलान्यास किया।
भरमौर विधायक जिया लाल कपूर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनते हुए।

भरमौर विधायक जिया लाल कपूर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनते हुए।

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अपनी पंचायत की समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया। जिसमें स्वास्थ्य उपचार से संबन्धित प्रमुख थी। इस पर विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही जगत को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र के लिए एक मिन्नी बस सेवा जल्द शुरू की जाएगी जो कि भरमौर-रूणूकोठी के बीच चलेगी।
उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय लोग सड़क को चौड़ा करने के लिए प्रयोग होने वाली निजी भूमि दे देते हैं तो इस बस सेवा को आगे तब बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह बस रात को रूणूकोठी में ही रूकेगी।
महिला मंडल सामरा को भवन निर्माण के लिए विधायक ने 2 लाख रुपए देने की घोषणा की तो साथ ही महिला मंडल को जरुरी सामना खरीदने के लिए 20 हजार रुपए तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले पारंपरिक वस्त्रों को खरीदने के लिए एच्छिक निधि से 10 हजार रुपए देने की घोषणा की।
जगत-रूणूकोठी मार्ग को पक्का करने के लिए जिया लाल कपूर ने 20 लाख रुपए तथा सामरा से नाग मंदिर तक को जाने वाले मार्ग पर इंटरलॉक टाईलों को बिछाने के लिए 5 लाख रुपए तथा सामरा पंचायत में सराए भवन बनाने के लिए साढ़े 5 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर विधायक के पंचायत में पधारने पर गर्मजोशी के साथ फूलों का हार पहना कर तथा शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। 
ये भी पढ़ें-  प्रदेश की भाजपा सरकार को इस कांग्रेसी नेता ने 10 में शुन्य दिए।