डल्हौजी के भाजपा नेता एवं जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष ने आशा कुमारी पर बोला हमला
डल्हौजी, 29 अगस्त (गोल्डी): डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र के विकास का दावा करने वाली विधायक आशा कुमारी की गृह पंचायत में रहने वाले आज तक मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। डल्हौजी के भाजपा नेता एवं जिला मार्केट कमेटी अध्यक्ष डी.एस.ठाकुर ने रविवार को ग्राम पंचायत रूलयाली के गांव रोहला में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

भाजपा नेता ने कहां कि उक्त कांग्रेसी नेता खुली आंखों से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रही है लेकिन वह पहले यह तो बताए कि उनकी गृह पंचायत में रहने वाले लोगों को आज तक दिन तक मूलभूत सुविधाओं से क्यों वंचित रखा गया। उन्होंने कहां कि उक्त विधायिका की हालत हाथी जैसी है जिसके दांत दिखाने के ओर तथा खाने के ओर होते हैं।

ठाकुर ने कहां कि जब से प्रदेश में जयराम सरकार बनी है तब से डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र में विकास तेजी के साथ हो रहा है। जबकि इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में डल्हौजी विधायक पंजाब में चार वर्षों तक रही और चुनावी वर्ष में अपने चुनाव क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि उस दौरान भी खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बता कर लोगों से वोट मांगे और अब एक बार फिर से डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की जनता को मुख्यमंत्री के नाम पर छलने का प्रयास किया जा रहा है।
