मंगलवार को विपक्ष ने एक बार फिर सदन में हंगामा किया
चंबा की आवाज-: स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट किया।
उधर cm जयराम ठाकुर ने विपक्ष के इस रवैये को लेकर निंदा करते हुए कहा कि मंत्री विस्तार से सदन में जानकारी दे रहे थे और विपक्ष सुनने को तैयार नहीं था। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सरकार ने बेहतर कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि सत्ता पर रहते हुए कांग्रेस ने 50 वर्षों में सिर्फ 50 वेंटिलेटर दिए थे आज प्रदेश के पास 800 वेंटिलेटर हैं और 500 वेंटिलेटर पीएम केयर फंड से मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।
इससे पूर्व मंगलवार की सुबह को विधानसभा सत्र बगैर किसी गतिरोध के चला। प्रश्नकाल शुरू होने पर किन्नौर के विधायक जगत सिंह ने सदन में वन मंजूरी में देरी की वजह से प्रभावित हो रहे विकास कार्यों की बात की। उन्होंने कहा कि वन मंजूरी मिलने में देरी होने की वजह से नई परियोजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं तो साथ ही कोई नई परियोजना स्वीकृत नहीं हो सकती है।
ये भी पढ़ें- SPO पर तेजधार हथियार से दो भाईयों ने जानलेवा हमला किया।
एनपीएस कर्मचारी वर्ग के लिए यह उम्मीद की किरण।